अभिनेता से नेता बने सनी देओल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सियासी पारी का आगाज़ करने जा रहे हैं. पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सनी देओल, चुनाव प्रचार पूरी दम-खम से कर रहे हैं, क्योंकि सनी का मकसद है चुनाव के बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होना. इसी पर आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने BJP कैंडिडेट सनी देओल से किया वोट का सवाल.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर Actor-turned-politician Sunny Deol is feilding in this Lok Sabha Election 2019 for the first time. Sunny Deol is fighting from Gurdaspur on the ticket of Bhartiya Janata Party. Sunny Deol wants to prove himself hit on the box office of elections and that is why he is his campaigning harder in Gurdaspur. AajTak correspondent Ashok Singhal asked Vote Ka Sawal from Sunny Deol in exclusive interview.