गंगा के किनारे-किनारे चलते हुए हम मिर्जापुर के घाट पर पहुंच गए हैं.मिर्जापुर की जनता ने सभी पार्टियों को बारी बारी से मौका दिया और उन्हें आजमाया है. जैसी लहर चली, उसी में यहां के लोग बहते रहे.कांग्रेस, जनसंघ, जनता पार्टी, जनता दल, सपा, बसपा, अपना दल सभी को बारी बारी से आजमाया. लेकिन हमें यहां यह देखना और समझना है कि यहां के वोटर कितने परेशान हैं, गंगा का यहां गंदगी से बुरा हाल है. यहां हम लोगों से जानेंगे कि वोटर गंगा किनारे वाला क्या सोचता है. मिर्जापुर में कुल पांच विधानसभा सीटे हैं. जिसमें एसपी के पास तीन, बीएसपी और कांग्रेस के पास एक-एक है.
Voter Ganga kinare wale has reached the Ghat of Mirzapur. If we talk about Mirzapur, the people of Mirzapur have given opportunity to all the political parties. From Congress to Jan Sangh to Janata Party to Janata Dal to SP to BSP, every political party has been into power once in Mirzapur. Today in Voter Ganga Kinare Wala, we will talk to the people of Mirzapur and will try to analyse the mood of the voters of Mirzapur. Watch video.