2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच गन्ने की फसल का मुद्दा एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है. मुजफ्फनगर उन सीटों में से है जहां 2014 में जीती बीजेपी लेकिन गैर बीजेपी दलों को वोट ज्यादा मिला. लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने गठबंधन किया है और मुजफ्फरनगर की सीट से आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने मैदान में उतरने का फैसला किया है. क्या हैं मुजफ्फरनगर के मुद्दे इसका जायजा लिया हमारी संवाददाता श्वेता सिंह ने
The issue of sugarcane crop is once again came in the center of the political gravity of the 2019 Lok Sabha elections. Muzaffarnagar is one of those seats where BJP won in 2014 but non BJP parties got more votes. In the Lok Sabha elections, the Samajwadi Party, Bahujan Samaj Party and the Rashtriya Lok Dal have alliances and RLD chief Ajit Singh has decided to join the Muzaffarnagar seat. Our correspondent Shweta Singh reviewed that what are the issues of Muzaffarnagar.