पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है. इससे पहले सुबह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी. जानकारी के मुताबिक, सीपीएम प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम का काफिला इस्लामपुर इलाके से गुजर रहा था. तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया गया. हालांकि, मोहम्मद सलीम को चोट नहीं आई है. मौके पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंच गई है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Stones were pelted at Raiganj CPM candidate Mohammad Salim vehicle at Islampur of North Dinajpur district. Security personnel had to lob tear gas shells and latthicharge locals at the sopt. People blocked NH 4 in protest after unknown miscreants allegedly prevented them from casting their votes at Digirpar polling booth in Chopra, in Islampur subdivision of North Dinajpur.