कुछ बरसों में ऐसा क्या हुआ है कि इस गंगा जमुनी तहजीब के संगम की एक लहर को अलहदगी का अहसास होने लगा है. क्यों उस लहर को महसूस होने लगा है कि उसे संगम से जुदा करके नदी के किनारों पर धकेलने की कोशिश की जा रही है. इस बदलती तस्वीर और अहसास के पीछे वजह सिर्फ और सिर्फ सियासत को माना जा रहा है. ऐसी सियासत जिसने धर्म के साथ घुलकर उससे आध्यात्मिकता छीन कर समाज में सांप्रदायिकता का रंग घोल दिया है.
Eastern Uttar Pradesh is one of the most crucial political regoion. What happened in past five years in the eastern UP, how much Muslims of this region of Uttar Pradesh are happy, What political circumstances of Muslims are here in eastern UP? find out in Vote Hi To Hai.