Advertisement

इस दिन दूल्हा-दुल्हन बनकर 'मंडप' में बैठेंगे निरहुआ-आम्रपाली, सामने आई डेट, होने वाली है शादी?

आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म इस फ्राइडे यानी 29 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से दर्शक "मंडप" को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि ये मूवी हिट होने वाली है.

निरहुआ, आम्रपाली दुबे निरहुआ, आम्रपाली दुबे
aajtak.in
  • ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के फैंस इन्हें साथ देखने के लिए हमेशा बेकरार दिखते हैं. अगर ऐसा है ना, तो एक फिर पर्दे पर अपनी फेवरेट जोड़ी को साथ देखने के लिए तैयार रहिए. निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म  'मंडप' की रिलीज डेट आउट हो गई है. जानते हैं कि  'मंडप' किस दिन रिलीज हो रही है. 

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी निरहुआ-आम्रपाली की मूवी

आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म इस फ्राइडे यानी 29 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से दर्शक  'मंडप' को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने इस फिल्म के बिग स्केल पर बनाया है. आम्रपाली-निरहुआ की मूवी की कहानी और भव्यता जनता को आकर्षित करने वाली है. 
 
फिल्म पर क्या बोले निरहुआ

निरहुआ ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा- मंडप एक मनोरंजन वाली फिल्म है. फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द है. फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है.  'मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है. हम सभी ने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है. इस फिल्म को आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखें और इसके बारे में चर्चा भी करें कि आपको फिल्म कैसी लगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. जिन्होंने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत-संगीत तक बहुत अच्छे हैं. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो अपनी अदाकारी से सबका मन मोहने वाले हैं.

रियल लाइफ में भी हिट है जोड़ी 

आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री को सिर्फ रील ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया जाता है. अवॉर्ड फंक्शन हो या मंदिर दोनों जब भी कहीं साथ नजर आते हैं, फैंस का दिन बन जाता है. आम्रपाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी. तब से लेकर अब तक ये जिस भी फिल्म में होते हैं. इनकी जोड़ी धमाल मचा देती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement