Advertisement

पर्दे पर मां का 'लाडला' बनकर छाएंगे खेसारी लाल यादव, फिल्म का फर्स्ट जारी

अभय सिन्हा का कहना है कि "लाडला 2" मां-बेटे के प्रेम और अनमोल रिश्ते की कहानी है. उन्होंने कहा कि 'फिल्म सामाजिक और पारिवारिक मुद्दे पर आधारित है. इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरडुपर हिट रहा था.'

खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

फैंस को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म और म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसा शायद ही कभी हुआ है कि एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से चाहने वालों को निराश किया हो. फिर देर किस बात की. भोजपुरी एक्टर की अपकमिंग फिल्म "लाडला 2" देखने के लिए तैयार रहिए. फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन तब तक आपको "लाडला 2" का खूबसूरत पोस्टर दिखा देते हैं. 

Advertisement

"लाडला 2" का पोस्टर रिलीज    
अभय सिन्हा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म "लाडला 2" का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया है. इस फिल्म में  सुपर स्टार खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में खेसारी लाल के साथ माया यादव नजर आ रही हैं. यह फिल्म 'लाडला' का सीक्वल है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. तब यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और उससे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

अब इस फिल्म का सीक्वल "लाडला 2" के रूप में बनकर तैयार है, जिसका ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज होगा. 

मां-बेटे के प्रेम पर बनी है फिल्म
अभय सिन्हा का कहना है कि "लाडला 2" मां-बेटे के प्रेम और अनमोल रिश्ते की कहानी है. उन्होंने कहा कि 'फिल्म सामाजिक और पारिवारिक मुद्दे पर आधारित है. इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरडुपर हिट रहा था. इसलिए हमने फिल्म को इस तरह से बनाया है कि कहानी लोगों को एंटरटेन करे और उन्हें फिल्म के यूनीक होने का एहसास हो.' 

Advertisement

अभय सिन्हा ने कहा कि 'यशी फिल्म्स ने हमेशा बेहतरीन भोजपुरी सिनेमा बनाने का प्रयास किया है, जिसे दर्शकों ने ना सिर्फ पसंद किया है, उन्होंने हमारी फिल्म को सर आंखों पर बिठा लिया. यह सिलसिला फिल्म "लाडला 2" में भी जारी रहेगी. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.' 

खेसारी लाल की अपकमिंग फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है, जो एक मंझे हुए निर्देशक हैं और उनकी फिल्मों को खूब सराहा जाता है. फिल्म में खेसारीलाल यादव और माया यादव के साथ मेघा श्री, अमित शुक्ला, अनूप अरोड़ा, एयाज खान और रश्मि शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के सह निर्माता अनिल कुमार सिंह और विवेक कुमार हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement