Advertisement

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस, हाईकोर्ट ने CBI और यूपी सरकार से मांगा जवाब

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सीबीआई और यूपी सरकार से जवाब मांगा है. इसके लिए तीन हफ्ते का समय दिया है. याचिका में अभिनेत्री की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है.

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की फाइल फोटो. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की फाइल फोटो.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सीबीआई और यूपी सरकार से जवाब मांगा है. जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है. आकांक्षा दुबे के परिजनों को सीबीआई और यूपी सरकार के जवाब पर अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का अलग वक्त दिया है. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब 5 हफ्ते बाद होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अभिनेत्री आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से याचिका दाखिल की गई है. इसमें हत्या के पहले रेप की आशंका जताई गई है. संदिग्ध परिस्थितियों में आकांक्षा वाराणसी के एक होटल में मृत पाई  गई थी. याचिका में कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई, वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है.

समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR

आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल वाराणसी की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है. याचिका में पुलिस की कार्यशैली को अविश्वसनीय बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने और आरोपियों को बचाने की भी कोशिश हो रही है.

आकांक्षा की मां मधु दुबे ने दर्ज कराई गई एफआईआर

याचिका के जरिए अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. आकांक्षा की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.

Advertisement

26 मार्च को होटल में मिला था आकांक्षा दुबे का शव

बता दें कि वाराणसी के सारनाथ इलाके के सौमेंद्र होटल में 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव संदिग्ध हालत में मिला था. अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के परिवार वालों की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा है. जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement