
Akshara Singh On Pregnancy: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ अपने अफेयर्स और विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. पवन सिंह की पहली पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग भी पवन सिंह की शादी विवादों में रहती है. दोनों के तलाक को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. टूटती शादी के बीच पवन सिंह की पत्नी ने अक्षरा सिंह को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
अक्षरा सिंह पर पवन सिंह की पत्नी ने लगाए ये आरोप
दरअसल, एक समय पर अक्षरा सिंह और पवन सिंह रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था. दोनों के रिश्तों पर अब एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने शॉकिंग खुलासा किया है. ज्योति ने कहा कि उनकी शादी के समय भी पवन सिंह पहले से अक्षरा सिंह संग रिश्ते में थे. शादी की रात पवन सिंह झूठ बोलकर उन्हें छोड़कर अक्षरा के पास चले गए थे. ज्योति ने ये भी दावा किया है कि जब शादी की अगली सुबह उन्होंने पवन सिंह को कॉल किया तो उनका फोन अक्षरा सिंह ने उठाया था.
ज्योति ने बताया कि अक्षरा ने फोन पर उनसे कहा था कि पवन सिंह पीकर सो रहे हैं. ज्योति का दावा है कि अक्षरा ने फोन पर उनसे ये भी कहा था कि पवन सिंह ने घरवालों की मजबूरी में दूसरी शादी की है, लेकिन पत्नी वो उन्हें ही मानते हैं. ज्योति का ये भी कहना है कि अक्षरा सिंह 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. वो पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं.
पवन सिंह की पत्नी पर फूटा अक्षरा के पिता का गुस्सा
ज्योति सिंह के दावों पर अक्षरा सिंह के पिता का गुस्सा फूट पड़ा है. बेटी को प्रेग्नेंट बताने पर अक्षरा के पिता बोले- हमारी बेटी को मां बना दिया, उससे भीख मंगवा ली, लूटने तक के आरोप लगा दिए. कब तक पीछे पड़े रहेंगे सब. अक्षरा के पिता आगे बोले कि अगर ज्योति सिंह महिला नहीं होती तो वो उन्हें करारा जवाब देते. अक्षरा के पिता ने अपनी बेटी पर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया.
प्रेग्नेंसी पर अक्षरा ने भी तोड़ी चुप्पी
पिता के बाद अब खुद अक्षरा सिंह ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. Aajtak.in संग खास बातचीत में अक्षरा ने प्रेग्नेंट होने की खबरों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. अक्षरा ने कहा- बिना जाने किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. खासकर एक महिला को दूसरी महिला के बारे में ऐसा बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए.
'हालांकि, उनके लिए मेरे मन में थोड़ी सिंपैथी भी है, क्योंकि मैं जानती हूं कि वो अभी तकलीफ में हैं. कई बार इंसान आपा खोकर भी काफी कुछ बोल जाता है. लेकिन ये भी सही नहीं है कि आप उसमें हर किसी को अपने साथ समेट लें. साल 2018 में हम (पवन सिंह-अक्षरा) आखिरी बार साथ थे, जब हम फिल्म कर रहे थे.'
अक्षरा आगे बोलीं- लेकिन अब मुझे इन चीजों में मुझे घसीटना ठीक नहीं है. जहां मैं दूर-दूर तक किसी को जानती भी नहीं हूं, जो भी XYZ का नाम लिया जाता है मैं उन्हें 2018 के बाद से नहीं जानती हूं. मैं देखती हूं कि आए दिन हर चीज में अक्षरा का नाम घसीटा जाता है. मैं कबका आगे बढ़ गई हूं, फिर क्यों मुझे इन चीजों में अब घसीटा जा रहा है.
क्या इस बयान से अक्षरा की इमेज पर बुरा असर पड़ेगा? इस सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं- कोई भी मेरा नाम लेकर बोल देगा तो जरूरी थोड़ी है कि मैं गलत हो गई.मोदी जी को लेकर भी लोग बोल देते हैं, फिर मैं तो छोटी सी एक्ट्रेस हूं. लोगों के बोलने से कुछ नहीं होता. सच हमेशा सच ही रहेगा. पहले भी मैं इन सब की वजह से काफी परेशान रही हूं, लेकिन धीर-धीरे सच्चाई सामने आती है तो आगे भी आएगी. इसलिए मुझे इनसे फर्क नहीं पड़ता है.
पवन सिंह की पत्नी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी अक्षरा?
'मैं अपना काम कर रही हूं. मैं काम के लिए लेकर ट्रैवल कर रही हूं. इसलिए मुझे इन सब से फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, ज्योति सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के सवाल पर अक्षरा बोलीं- मेरे सामने अगर कोई आदमी होता तो मैं जरूर बात करती. लेकिन यहां पर एक औरत का सवाल है. वो औरत पहले से ही मुश्किलों से जूझ रही है, ताकि उसे कहीं से हेल्प मिल जाए. मुझे उसके लिए सिंपैथी है, लेकिन पब्लिक प्लेटॉफॉर्म पर इस तरह बोलना शर्मनाक है.'
ज्योति के पवन सिंह पर आरोप
अक्षरा के अलावा ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति का कहना है कि पवन सिंह ने परिवार की मजबूरी में उनसे शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय तक वो उनके साथ ठीक रहे. लेकिन फिर बिना किसी कारण वो हंगामा करने लगे.
ज्योति का कहना है कि पवन सिंह ने उन्हें कभी भी एक पत्नी का दर्जा नहीं दिया, बल्कि हमेशा टॉर्चर ही किया. पति के टॉर्चर से परेशान होकर वो सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी हैं. उन्होंने ससुराल में 18 नींद की गोलियां खा ली थीं. ज्योति बोलीं- पवन मुझे टॉर्चर करते थे. मुझे मारने-पीटने के लिए आते थे. मैं कभी कहीं खड़ी होती थी, तो मुझे कहते थे तुम्हें मरना है क्या? मरना है तो छत से कूद जाओ.
पहली पत्नी से पवन सिंह ने कैसे छुड़ाया था पीछा?
ज्योति ने इस बात पर भी सहमति जताई की पवन सिंह कपड़ों की तरह लड़कियां बदलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पवन ने पहली पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें मुंबई में एक अपार्टमेंट भी खरीदकर दिया था.
बता दें कि पहली पत्नी की मौत के बाद साल 2018 में पवन सिंह ने यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी. लेकिन दूसरी पत्नी संग भी पवन सिंह के रिश्तों में दरार आ चुकी है. दोनों की शादी तलाक तक पहुंच चुकी है. तलाक को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. अब दूसरी पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह कैसे रिएक्ट करते हैं. ये देखने वाली बात होगी.