Advertisement

'देवरानी जेठानी' बनीं काजल राघवानी-रिंकू घोष, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

काजल राघवानी और रिंकू घोष दोनों ही भोजपुरी सिनेमा की पावरफुल एक्ट्रेस हैं. अब इंडस्ट्री की दोनों पावरफुल एक्ट्रेस 'देवरानी जेठानी' के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी घर-परिवार पर आधारित है. फिल्म का जोनर सामाजिक है. इसमें पारिवारिक ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.

काजल राघवानी, रिंकू घोष काजल राघवानी, रिंकू घोष
aajtak.in
  • ,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

भोजपुरी फिल्म 'देवरानी जेठानी' का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक इतना धासू है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. प्रदीप सिंह कृत की फिल्म के फर्स्ट लुक में भोजपुरी की दो डीवा 'देवरानी जेठानी'  की भूमिका में नजर आ रही हैं. भोजपुरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी और रिंकू घोष हैं. 

'देवरानी जेठानी' का फर्स्ट लुक आउट 
काजल राघवानी और रिंकू घोष दोनों ही भोजपुरी सिनेमा की पावरफुल एक्ट्रेस हैं. अब इंडस्ट्री की दोनों पावरफुल एक्ट्रेस 'देवरानी जेठानी' के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी घर-परिवार पर आधारित है. फिल्म का जोनर सामाजिक है और इसमें पारिवारिक ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. फिल्म की पहली झलक दर्शकों में इस फिल्म के लिए उत्सुकता पैदा करने वाली है. इस वजह से रिलीज के बाद फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है.

Advertisement

क्यों खास है फिल्म
फिल्म 'देवरानी जेठानी' के फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा, 'देवरानी जेठानी' के रिश्ते पर आधारित कई फिल्में लोगों ने देखी होंगी. लेकिन हमारी फिल्म उन सब से अलग और नई है. हमने इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया है. फिल्म महिला प्रधान है. यह तो फिल्म के लुक और नाम से पता चल गया होगा.

आगे उन्होंने कहा, इसका हर एक किरदार खास है, जो फिल्म की कहानी को पूरी सार्थकता के साथ आगे लेकर चलने वाली है. फिल्म की कहानी तो हम अभी शेयर नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी इतना कहेंगे कि इस फिल्म को कोई भी सहजता के साथ घर-परिवार के तमाम लोगों के साथ मिलकर देख सकेगा. खासकर महिलाएं खुद को कहीं ना कहीं फिल्म से रिलेट भी कर पायेंगी. 

Advertisement

प्रदीप सिंह ने कहा कि हमारी फिल्म बिग बजट के साथ कमर्शियल भी है, लेकिन यह भोजपुरी सिनेमा की अद्भुत कृति साबित होगी. 

'देवरानी जेठानी'  में काजल राघवानी और रिंकू घोष के साथ मुख्य भूमिका में गौरव झा और देव सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा बाल कलाकार चाहत, ललित ललित उपाध्याय, भानु पांडेय, रिंकू भारती फिल्म में अहम रोल अदा करेंगे. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं. निर्देशक अजय कुमार झा हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement