Advertisement

शादी का झांसा देकर पार्टनर ने किया शारीरिक शोषण, भोजपुरी एक्ट्रेस का बड़ा आरोप

प्रियांशु का कहना है कि पुनीत ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया. इसके खिलाफ अब उन्होंने आवाज उठाई है. एक्ट्रेस का आरोप है कि पुनीत ने उनसे अननेचुरल चीजें करवाई हैं. उनका कहना है कि शराब के नशे में पुनीत उनकी मर्जी के उनके साथ फिजिकल हुए थे.

प्रियांशु सिंह, पुनीत सिंह प्रियांशु सिंह, पुनीत सिंह
नेहा वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-स्टार और करीबी दोस्त पुनीत सिंह पर बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. प्रियांशु का कहना है कि पुनीत ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया. इसके खिलाफ अब उन्होंने आवाज उठाई है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने आजतक.इन से बात भी की.

Advertisement

शादी का दिया झांसा

प्रियांशु सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया, 'वो शुरू से मुझे कह रहा है कि हमारी शादी होगी. पहले जानबूझकर आप शराब पीकर किसी के साथ फिजिकल हो जाते हो. उसके बाद फिर अगले दिन आप माफी मांगते हो. माफ नहीं करती हूं मैं. और मैंने उनको बोला कि जाऊंगी मैं पुलिस स्टेशन में. तो वो मुझे कहता है कि मैंने अपने परिवार से बात की है शादी के लिए. हमारी जात एक ही है. शादी होगी हमारी. ये बातें बोलते-बोलते इतना परेशान कर दिया है कि मेरे अंदर हिम्मत ही नहीं रही कि मैं किसी को जाकर किसी को बोलूं कि मेरे साथ क्या हुआ है.'

दो सालों से झेल रहीं दर्द

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'शुरू से ही वो ऐसे हैं. वो ज्यादा शराब पीते हैं. ये उनकी गलती है. जब हमारी दोस्ती हुई तो मेरी बहन मेरे साथ यहां मुंबई में रहती थी. उनका आना जाना मेरे घर पर बढ़ गया. मेरी बहन घर पर नहीं होती थी तो भी वो खाना खाने आ जाते थे. जब मेरी बहन चली गई तो वो पीकर आने लगे मेरे घर पर. वो मुझसे जुड़े क्योंकि उन्हें मेरी इंडस्ट्री में काम करना था. मैंने उन्हें कहा था कि मुझसे जो हो पाएगा वो मैं करूंगी और मैंने किया भी. उसका गलत फायदा उन्होंने उठाया. हमारी दोस्ती सितंबर 2021 में हुई थी. पिछले दो सालों में मेरे साथ शारीरिक शोषण हुआ है. मैंने उनपर धारा 376 और 377 के तहत उनपर मामला दर्ज करवाया है.'

Advertisement

प्रियांशु सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पुनीत सिंह ने उनसे अननेचुरल चीजें करवाई हैं. उनका कहना है कि शराब के नशे में पुनीत उनकी मर्जी के खिलाफ उनके साथ फिजिकल हुए थे. आजतक.इन ने पुनीत सिंह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. तब हमें पता चला कि पुनीत अभी पुलिस की कस्टडी में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement