Advertisement

रानी चटर्जी का पूनम दुबे को जवाब- मेरा नाम लेकर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश न करें

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो एक्ट्रेसेज के बीच कैट फाइट तो आम है. भोजपुरी एक्ट्रेसेज के कई ऐसे कैट्स फाइट रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. अब रानी चटर्जी और पूनम दुबे आपस में भ‍िड़ गई हैं.

रानी चटर्जी रानी चटर्जी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पिछले दिनों भोजपूरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने अपनी बिकिनी वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके कुछ समय बाद रानी चटर्जी ने साड़ी पहनते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की थी जिसके कैप्शन पर रानी ने लिखा था, असली खूबसूरती तो साड़ी में है, काम से नाम कमाओ.

इस कैप्शन से पूनम दुबे के फैंस को यह गलतफहमी हो गई थी कि रानी ने जान-बूझकर उनपर तंज कसा है. ऐसे में पूनम ने अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्ट रानी पर निशाना साधते हुए कई बातें कह डाली हैं. पूनम ने कहा,'जो खुद शीशे की दीवार में रहते हैं, वो दूसरों के यहां पत्थर नहीं चलाते. खुद मस्तराम में रानी ने बोल्ड सीन्स दिए हैं. रानी से ज्यादा क्लास मेरा है.' अब इस पर रानी ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर रानी कहती हैं, पूनम दूबे जिस पब्लिसिटी स्टंट की बात कह रही हैं. पहली बात तो उन्हें बता दूं कि मुझे किसी पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत नहीं है. पहले तो वो खुद को पॉपुलर कर लें. मेरे एक महीने पुरानी तस्वीर को लेकर उन्होंने जिस भी मीडिया को वो स्टेटमेंट दिया है, वो अंटेंशन पाने के लिए कर रही हैं. सबसे पहली बात, मैं जो कुछ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हूं, वो मेरे खुद के लिए होता है. मेरी जिंदगी में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई नहीं है. जो लोग इस गलतफहमी में जी रहे हैं, तो उन्हें उनकी यह गलतफहमी मुबारक हो. एक बात और यहां लड़कियां बिकनी पहने या नहीं, मैं कोई नहीं होती हूं उनके बारे में कोई स्टेटमेंट देने वाली. किसी के कपड़ों पर स्टेटमेंट देना बहुत ही घटिया बात है. एक औरत होने के नाते मैं कभी इस तरह के झगड़ों को इनकरेज नहीं करना चाहती हूं. 

Advertisement

 

यूरीन फ्लो से परेशान TV एक्टर, डायपर तक खरीदने के पैसे नहीं, रद्दी कागजों का इस्तेमाल कर गुजारा करने को मजबूर

रानी आगे कहती हैं, मैंने पूनम को इसे लेकर कॉल भी किया है और उससे गुस्से में बात भी कही है. मैंने मस्तराम सीरीज की है, और उसमें कोई शर्मिंदगी नहीं है. मैं दुनिया की कोई एकलौती लड़की नहीं हूं, जिसने ये बोल्ड सीन्स दिए हैं. इन लोगों ने तो वहां भी बोल्डनेस दिखाई है, जहां जरूरत नहीं है. मैं एरोटिक सीरीज करूं या कुछ भी, उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मैं यही कहूंगी कि मेरा नाम इस्तेमाल कर ये पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रही है क्योंकि मेरा नाम लेकर कोई स्टेटमेंट दे रहा है, तो पब्लिसिटी की उसे जरूरत है, मुझे नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement