Advertisement

'सब पे भारी जेनऊधारी' का फर्स्ट लुक आउट, पर्दे दिखेगी सनातन धर्म की कहानी

“सब पे भारी जेनऊधारी” इस साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इस पर जोरो से चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने वाली है. वजह ये है कि मूवी को अजय कुमार फिर से अपने अंदाज में लेकर आ रहे हैं. 

 सब पे भारी जेनऊधारी का फर्स्ट लुक सब पे भारी जेनऊधारी का फर्स्ट लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

'ससुर बड़ा पैसेवाला' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अजय सिन्हा अपनी नई फिल्म को लेकर तैयार हैं. अजय की फिल्म “सब पे भारी जेनऊधारी” का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक आकर्षक और भव्य है. चलिए पोस्टर पर थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. 

“सब पे भारी जेनऊधारी” का फर्स्ट लुक आउट
“सब पे भारी जेनऊधारी” इस साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इस पर जोरो से चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने वाली है. वजह ये है कि मूवी को अजय कुमार अपने अंदाज में लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

अपकमिंग फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, 'फिल्म अपने नाम के जैसी ही है. इसमें दर्शकों को ढेर सारा मनोरंजन मिलने वाला है. यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है, जिसे मैंने बेहद मेहनत के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.' आगे उन्होंने कहा, 'फिल्म की कहानी इतनी फ्रेश है कि इसका हर एक प्लॉट दर्शकों को एक नया एहसास कराएगा. फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है.' 

युवाओं को मिलेगी जानकारी
अजय सिन्हा का कहना है, नई पीढ़ी के लोगों को जेनऊ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. या फिर वो उसके महत्व से अंजान हैं. वो फिल्म में मनोरंजन के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी चीजों दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं. “सब पे भारी जेनऊधारी”  में शालू सिंह, सूरज के शाह, अनामिका, प्रशांत राज, संतोष श्रीवास्तव, अनुराधा यादव, सत्य प्रकाश और अरुण सिंह अहम रोल में हैं. 

Advertisement
सब पे भारी जेनऊधारी फर्स्ट लुक

फिल्म के फर्स्ट लुक से फैंस भी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. बाकी फिल्म रिलीज होने के बाद देखना होगा कि इसकी कहानी से कितने लोग जुड़ पाए हैं. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की है. अजय सिन्हा भोजपुरी सिनेमा में 'ससुरा बड़ा पैसावाला' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. 'ससुरा बड़ा पैसावाला' 2003 में रिलीज हुई थी, जिसके लीड एक्टर मनोज तिवारी थे. मनोज तिवारी संग रानी चटर्जी ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी.

इसके बाद उन्होंने इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया था, जिसमें अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश थे. 'ससुरा बड़ा पैसावाला' की तरह दर्शकों को 'ससुरा बड़ा पैसावाला 2' भी काफी पसंद आई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement