Advertisement

भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय के होली सॉन्ग 'देवरवा साला' ने मचाई धूम, इंटरनेट पर हुआ वायरल

यूट्यूब पर रिलीज होते ही रितेश पांडेय का होली सॉन्ग 'देवरवा साला' तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए. फैंस ने सोशल मीडिया पर गाने की जमकर तारीफ की और कहा कि यह गाना इस बार की होली पार्टी में धूम मचाने वाला है. 

देवरवा साला गाने का पोस्टर देवरवा साला गाने का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया होली स्पेशल गाना 'देवरवा साला' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. ये धमाकेदार गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी आवाज में जीवंत बना दिया है. गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसके व्यूज का मीटर तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement

होली सॉन्ग की धूम

'देवरवा साला' गाने के गीतकार मांजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल हैं. वीडियो निर्देशन गोविंद प्रजापति, और सम्पादन सुमंत प्रजापति ने किया है.  गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लोकधुन पर आधारित इस गाने में रितेश पांडेय की दमदार आवाज और मजेदार बोल होली के माहौल में जोश भरने का काम कर रहे हैं. 'देवरवा साला' में पारंपरिक भोजपुरी होली के रंग और मस्ती को बखूबी दिखाया गया है, जो इसे खास बनाता है.

देखें गाना...

गाने को लेकर क्या बोले रितेश पांडेय?

रितेश पांडेय ने 'देवरवा साला' को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे होली स्पेशल गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. ये गाना पूरी तरह से होली के रंग और मस्ती से भरपूर है, जिसे सुनकर हर कोई झूम उठेगा. रितेश पांडेय ने गीतकार मांजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और होली को और भी रंगीन बनाएं. अंत में, उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार होली मेरे नए गाने के साथ और भी खास होने वाली है.

Advertisement

यूट्यूब पर रिलीज होते ही ये गाना तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए. फैंस ने सोशल मीडिया पर गाने की जमकर तारीफ की और कहा कि यह गाना इस बार की होली पार्टी में धूम मचाने वाला है. रितेश पांडेय भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं और उनकी होली स्पेशल एलबम्स हर साल धमाल मचाती है. 'देवरवा साला' भी उसी कड़ी में जुड़ गया है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement