Advertisement

अक्षरा सिंह को देखकर कुछ लोगों ने किए अश्लील इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- कुत्ते पीछे से भौंकते हैं

आरा में हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से भोजपुरी की मशहूर गायिका अक्षरा सिंह ने दर्शकों को ललकारा है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा से हूटिंगबाजी और अश्लील इशारे करने पर अक्षरा गुस्सा गई थीं.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
सोनू कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

मशहूर भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह सुर्खियों में हैं. बिहार के आरा में हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से अक्षरा सिंह ने दर्शकों को अपशब्द कहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अक्षरा सांस्कृतिक मंच से सरेआम दर्शकों को गाली देती नजर आ रही हैं.

अक्षरा ने किसे लगाई फटकार?

आरा के बखोरापुर गांव में रविवार की रात हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये पूरा वाकया हुआ. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अक्षरा दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को अचानक गाली देती हैं. वो कहती हैं- हम शेरनी है, ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं, अगर दम है तो सामने आकर बोलो, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं, सामने आकर बोलो तब समझे, खैर तुम लोगों की गिनती हम कुत्ते में ही करते हैं. अक्षरा सिंह का ये गुस्सा दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ शरारती लोगों को लेकर था, जो पीछे से कार्यक्रम के दौरान अश्लील इशारे कर रहे थे. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता और चर्चित समाजसेवी अजय सिंह के अलावा भोजपुरी और अन्य कला से जुड़े नामी-गिरामी कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह के पैतृक गढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं अक्षरा सिंह जैसे ही मंच पर चढ़ीं और गाना गाने लगीं, भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने हूटिंगबाजी शुरू कर दी. पीछे से अश्लील इशारे करने लगे, जिस पर अक्षरा सिंह गुस्सा हो गईं और वो अपने आप को रोक नहीं पाई. उन्होंने भरे मंच से ही दर्शकों को गाली देना शुरू कर दी.

अक्षरा सिंह दर्शकों को चैलेंज करने लगी. उन्होंने कहा कि हिम्मत हो तो आगे आओ मैं शेरनी हूं, डरने वालो में से नहीं हूं. तुम लोगों को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं. इससे ज्यादा के लायक नहीं हो. देर रात हुए प्रोग्राम में अक्षरा सिंह के द्वारा बोले गए कमेंट का वीडियो वहां मौजूद किसी दर्शक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अक्षरा के किसी कार्यक्रम में हंगामा हुआ हो या वो नाराज हुई हों. फैंस के बीच अक्षरा का फैंडम देखते ही बनता है. भोजपुरी इंडस्ट्री की वो बड़ी स्टार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement