Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फंसी हीरोइन, बेकाबू भीड़ को देख लगीं चिल्लाने, Video

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और डिंपल सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. पवन और डिंपल एक इवेंट में पहुंचे थे. जैसे ही पवन सिंह अपनी एक्ट्रेस संग एंट्री करते हैं, भीड़ उन्हें बुरी तरह घेर लेती है. भीड़ बेकाबू हो गई. ये सब देख डिंपल आग बबूला हो गईं. डिंपल गुस्सेे में भीड़ पर चिल्लाती हुई दिखीं.

पवन सिंह-डिंपल सिंह पवन सिंह-डिंपल सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का फैंडम किसी से छिपा नहीं है. पवन सिंह जहां जाते हैं, फैंस की भीड़ जुट जाती है. ऐसा ही एक नजारा हाल फिलहाल में दिखा, जहां पवन सिंह और उनकी को-एक्ट्रेस डिंपल सिंह भीड़ में बुरी तरह फंसे. बात इतनी बढ़ गई कि एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया और वो भीड़ पर चिल्लाती दिखीं.

भीड़ में फंसीं डिंपल सिंह

Advertisement

पवन सिंह और डिंपल सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों का वीडियो फैनपेज पर शेयर किया गया है. पवन और डिंपल एक इवेंट में पहुंचे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही पवन सिंह अपनी एक्ट्रेस संग एंट्री करते हैं, भीड़ उन्हें बुरी तरह घेर लेती है. पवन सिंह अपनी को-स्टार डिंपल का हाथ पकड़कर उन्हें गार्ड करके चल रहे हैं. लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. ये सब देख डिंपल आग बबूला हो गईं.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है डिंपल भीड़ पर चिल्ला रही हैं, वहीं पवन सिंह संयम बरते नजर आए. वे फैंस की तरफ हाथ वेव करते दिखे. पवन और डिंपल को लेकर फैंस में कितनी एक्साइमेंट थी, इस वीडियो से साफ नजर आता है. पवन सिंह कूल लुक में कैप-शर्ट पहने दिखे. डिंपल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

Advertisement

पवन सिंह और डिंपल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.  दोनों कई म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे हैं. उनका पिछला म्यूजिक वीडियो हरी हरी ओढ़नी था. गाने में दोनों की केमिस्ट्री ने रंग जमा दिया. पवन सिंह की खासियत है कि उनके साथ हर हीरोइन की जोड़ी जमती है. साल 2022 का पहला गाना पवन सिंह का डिंपल के साथ था. दोनों के इस सुपरहिट गाने का नाम 'आ जईहें पांच के'  था. पवन सिंह की बात करें तो वो प्रोफेशनली कम और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में ज्यादा बने रहते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'कईसे हो जाला प्यार' है. जिसमें एक्टर की जोड़ी काजल राघवानी संग बनी है.


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement