Advertisement

Pawan Singh on Romantic Scenes: रोमांटिक सीन करने में पवन सिंह को आता है मजा, जानकर करते हैं रीटेक, बोले- अच्छा लगता है...

पवन सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपने रोमांटिक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. पवन सिंग कई फिल्मों और गानों में कई एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं. पवन सिंह ने स्क्रीन पर रोमांस करने के बारे में जबरदस्त खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें रोमांटिक सीन करने में मजा आता है. 

पवन सिंह पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

Pawan Singh on Romantic Scenes: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का डंका बजता है. उनकी फिल्में और गानों का फैंस को इंतजार रहता है. पवन सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपने रोमांटिक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. पवन सिंग कई फिल्मों और गानों में कई एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं. लेकिन पवन सिंह को रोमांटिक सीन्स करते हुए कितना मजा आता है? इसका जवाब भी वो दे चुके हैं. 

Advertisement

पवन सिंह को पसंद है रोमांटिक सीन करना?

दरअसल, साल 2019 में पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा के सितारों आम्रपाली दुबे, निरहुआ और काजल राघवानी के साथ द कपिल शर्मा  शो में शिरकत की थी. इस दौरान पवन सिंह ने स्क्रीन पर रोमांस करने के बारे में जबरदस्त खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें रोमांटिक सीन करने में मजा आता है. 

क्या जानकर रिटेक करते हैं पवन सिंह?

शो में कपिल ने सभी सितारों से एक जैसा सवाल किया था. कपिल ने पूछा था- क्या आपको कभी रोमांटिक सीन करते हुए मजा आया है और आपने उस सीन को रिटेक करने के लिए डायरेक्टर को बोला है? कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए निरहुआ ने ऐसा करने के बारे में मना कर दिया था. लेकिन पवन सिंह ने इस सवाल के जवाब में हां कहा था. 

Advertisement

रोमांटिक सीन्स के बारे में बात करते हुए पवन सिंह ने कहा था- कभी-कभी आदमी काम करता है तो किसी के साथ काम करके अच्छा लगता है, तो आदमी बोलता है कि वन मोर. पवन सिंह के इस जवाब पर कपिल ने हंसते हुए कहा था- क्या बात है आपने बड़ी मासूमियत के साथ जवाब दिया. वहीं, वहां बैठी ऑडियंस भी पवन सिंह का जवाब सुनकर हंसने लगती है. 

पवन सिंह की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह का नाम भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह से जुड़ चुका है. वे स्मृति सिन्हा संग अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले पवन सिंह पर उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी वजह से भी वो चर्चा में बने हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement