Advertisement

फिल्म 'छोटकी दीदी बड़की दीदी' का होने वाला है वर्ल्ड प्रीम‍ियर, 22 फरवरी को होगा धमाका

भोजपुरी फिल्म "छोटकी दीदी - बड़की दीदी" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 फरवरी को भोजपुरी सिनेमा चैनल और दंगल एप पर किया जाएगा. फिल्म में सुपर स्टार अंजना सिंह और यामिनी सिंह लीड रोल में है.

 फिल्म "छोटकी दीदी - बड़की दीदी" फिल्म "छोटकी दीदी - बड़की दीदी"
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्म "छोटकी दीदी - बड़की दीदी" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 फरवरी को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल और दंगल एप पर किया जाएगा. यह जानकारी फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री अंजना सिंह ने दी. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को पूरे परिवार के साथ जरूर देखें, क्योंकि यह फिल्म महिलाओं के हक और अधिकार के लिए किए गए संघर्ष को दर्शाती है. फिल्म का पुनः प्रसारण 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगा, जिससे वे दर्शक जो इसे पहली बार नहीं देख पाए, दोबारा इसका आनंद ले सकें.

Advertisement

यह एक पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है

"छोटकी दीदी - बड़की दीदी" एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और आत्मनिर्भरता को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म की कहानी में दो बहनों के संघर्ष और समाज में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणादायक दास्तान देखने को मिलेगी. अंजना सिंह ने बताया कि यह फिल्म महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ समाज में व्याप्त भेदभाव को भी उजागर करती है.
 
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक संदेश भी देती है कि महिलाएं किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होतीं. उन्होंने कहा, "हमने इस फिल्म में समाज की उस सच्चाई को दिखाने का प्रयास किया है, जहां महिलाएं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती हैं और जीत हासिल करती हैं."

Advertisement


प्रदीप सिंह ने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और इसके संदेश को आत्मसात करें. फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है, जिन्होंने एक सामाजिक विषय को रोचक तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा है.
 
फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी, जबकि देव सिंह, रितेश उपाध्याय, संजय पांडेय, राम सुजान सिंह, जे नीलम, प्रेम दुबे, अयाज खान और निशा तिवारी सह-कलाकार की भूमिका में होंगे. फिल्म का संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने अपने शब्दों से गानों को सजीव बनाया है. छायांकन का कार्य सावन प्रजापति ने किया है, जबकि फिल्म का संपादन साहिल अंसारी द्वारा किया गया है. फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को प्रभावशाली बनाने का काम हीरा यादव ने किया है, जबकि नृत्य निर्देशन प्रवीण शेलार और एम.के. गुप्ता ने किया है.
 
"छोटकी दीदी - बड़की दीदी" एक पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है, जिसमें महिलाओं की संघर्षशीलता और समाज में उनकी भूमिका को प्रभावी तरीके से दिखाया गया है. फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देती है कि महिलाएं किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानतीं. तो तैयार हो जाइए 22 फरवरी को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल और दंगल एप पर इस प्रेरणादायक फिल्म को देखने के लिए और जानिए कि कैसे दो बहनों का संघर्ष उनकी जीत की कहानी बन जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement