Advertisement

थाने में हाजिर हुईं सपना चौधरी, भाभी ने लगाया था दहेज उत्पीड़न, मारपीट का आरोप

पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है, 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई करण के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, उनके साथ कई बार मारपीट भी की गई.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • पलवल,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी इन दिनों मुश्किलों में घिरी दिखाई दे रही हैं. सपना चौधरी की फैमिली पर उनकी भाभी ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में सपना चौधरी के भाई और मां के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है, जिसके बाद 18 फरवरी को वो पलवल के थाने में पेश हुईं. 

थाने में पेश हुईं सपना चौधरी 

Advertisement

हरियाणा की मशहूर डांसर  सपना चौधरी अकसर किसी ना किसी विवाद में फंसी नजर आती हैं. कुछ समय पहले हरियाणवी क्वीन की भाभी ने पति करण, सास नीलम और ननद पर गंभीर आरोप लगाए थे. सपना चौधरी की भाभी का आरोप है कि उनसे दहेज में क्रेटा कार की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने पति पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया है. 

पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है, 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई करण के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, उनके साथ कई बार मारपीट की गई, लेकिन जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया, तो ससुराल वालों ने बेटी के छूछक में क्रेटा गाड़ी की मांग की. 

Advertisement

क्रेटा ना मिलने पर किया प्रताड़ित

आगे उन्होंने शिकायत में कहा,  ससुरालवालों ने उनके पिता से क्रेटा की डिमांड रखी थी. पिता ने 3 लाख नकद, सोना-चांदी और कपड़े दिए, लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई और वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. 2020 में 26 मई को उसके पति ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की. करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई. जिसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना पुलिस को दी. महिला थाना पुलिस के द्वारा इसमें पीड़िता के पति करण, ननद सपना चौधरी और सास नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

पिछले महीने 25 जनवरी को महिला थाने में दर्ज मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. डीएसपी सतेंदर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. आरोप तय होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

रिपोर्ट - सचिन गौड़

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement