Advertisement

15 साल से स्टेज परफॉर्मर रहीं नम्रता मल्ला, नहीं मिली पहचान, फ‍िर कैसे भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस बन गईं?

नम्रता मल्ला भले ही सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं. पर असली पहचान उन्हें खेसारी लाल यादव के गाने 'दो घूंट' ने दी. नम्रता मल्ला बताती हैं कि जब उन्हें ये गाना ऑफर किया गया, तो उन्होंने फौरन हां कह दी. इसके बाद नम्रता मल्ला ने सक्सेस की जो उड़ान भरी है, वो आप देख सकते हैं.

नम्रता मल्ला नम्रता मल्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं. नम्रता आए दिन अपने आइटम सॉन्ग और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, जो शायद ही आपको बताने की जरूरत है. पता है कि भोजपुरी एक्ट्रेस के फैंस को उनके बारे में बहुत कुछ पता है. पर अब भी नम्रता मल्ला की लाइफ से जुड़ी बहुत सी बातें हैं, जो हर किसी को नहीं पता है. चलिए फिर आज इन्हीं बातों से पर्दा उठाते हैं. 

Advertisement

15 साल बाद भी नहीं मिली पहचान
 एक इंटरव्यू के दौरान नम्रता मल्ला ने अपनी फिटनेस और करियर पर बहुत सारी बातें शेयर की. नम्रता मल्ला बताती हैं कि वो पिछले 15 साल से इंडस्ट्री में डांस नंबर्स कर रही हैं. भोजपुरी सिनेमा के अलावा वो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकी हैं. 

खेसारी लाल रहे लकी
नम्रता मल्ला भले ही सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं. पर असली पहचान उन्हें खेसारी लाल यादव के गाने दो घूंट ने दी. नम्रता मल्ला बताती हैं कि जब उन्हें सारेगामापा भोजपुरी की तरफ से ये गाना ऑफर किया गया, तो उन्होंने फौरन हां कह दी. गाना मजेदार था. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का मौका भी था. नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल संग दो घूंट गाना किया. गाने में फैंस को खेसारी लाल और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री काफी पंसद आई. ये गाना वायरल हुआ और नम्रता हिट हो गईं. 

Advertisement

'दो घूंट' गाने में नम्रता मल्ला की परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें पवन सिंह संग 'लाल घाघरा' में काम करने का मौका मिला. 'दो घूंट' की तरह नम्रता और पवन सिंह 'लाल घाघरा' गाना भी काफी पसंद किया गया. भोजपुरी आइटम नंबर्स से लोगों के दिलों में उतरने वाली नम्रता मल्ला 'जग्गू की लालटेन' फिल्म में भी दो गानों पर परफॉर्म कर चुकी हैं. 

नम्रता मल्ला बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करने शुरू किए, जिन्हें मिलियन में व्यूज मिले. लॉकडाउन खुलते ही नम्रता मल्ला की किस्मत के दरवाजे भी खुल गए. आज वो क्या हैं और क्या कर रही हैं. शायद ही ये किसी को बताने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement