Advertisement

Pawan Singh को मिला पत्नी का साथ, पहली बार Jyoti Singh की तारीफ में बोले एक्टर- बिना परिवार कुछ नहीं...

पवन सिंह ने कहा कि 'किसी भी कार्य में परिवार का सपोर्ट अलग मायने रखता है. तो हर जगह से हर परिवार से फुल सपोर्ट चाहिये. मैं एकदम मस्त हूं. खुश हूं.' ये पहला मौका है जब मीडिया बातचीत में पवन सिंह ने अपनी पत्नी का जिक्र किया है. एक वक्त था जब पवन सिंह और ज्योति सिंह एक-दूसरे के खिलाफ थे.

पवन सिंह, ज्योति सिंह पवन सिंह, ज्योति सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अभिनेता से नेता बन चुके हैं. वो बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी से इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.  पवन सिंह जोर-शोर से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. इलेक्शन में उन्हें वाइफ ज्योति सिंह और मां का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. वहीं पहली बार उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बात की है. 

Advertisement

पत्नी ज्योति सिंह को लेकर पवन सिंह 
बिहार तक को दिये इंटरव्यू में पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव और अपनी फैमिली को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि चुनाव में उन्हें उनकी मां और पत्नी सपोर्ट कर रही हैं. इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब में उन्होंने कहा कि 'बिना परिवार के सपोर्ट के कुछ नहीं हो सकता है. परिवार का फुल सपोर्ट है. वो हमारी मां है. मां का आशीर्वाद है. चाचा का आशीर्वाद है. पत्नी साथ में हैं. मेरा भइया साथ में हैं.'

आगे उन्होंने कहा कि 'किसी भी कार्य में परिवार का सपोर्ट अलग मायने रखता है. तो हर जगह से हर परिवार से फुल सपोर्ट चाहिये. मैं एकदम मस्त हूं. खुश हूं.' ये पहला मौका है जब मीडिया बातचीत में पवन सिंह ने अपनी पत्नी का जिक्र किया है. एक वक्त था जब पवन सिंह और ज्योति सिंह एक-दूसरे के खिलाफ थे. पर अब वो दिन भी आ गया है, जब ज्योति सिंह उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. 

Advertisement

फैन्स हुए खुश 
पवन सिंह को उनकी फैमिली के साथ देखकर फैन्स काफी इमोशनल होते दिखे. फैन्स का कहना है कि उनके पवन भइया के साथ मां का आशीर्वाद और पत्नी का प्यार है. इसलिये इस चुनाव उनकी जीत पक्की है. अब फैमिली के सपोर्ट से भोजपुरी सुपरस्टार कितनी दूर तक जाएंगे. ये तो वक्त आने पर पता चलेगा. फिलहाल फैन्स के बीच उनका क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement