
भोजपुरी सिनेमा में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद सुपरस्टार पवन सिंह राजनीति में कदम रख चुके हैं. वो बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी से इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. पवन सिंह जोर-शोर से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. इलेक्शन में उन्हें वाइफ ज्योति सिंह और मां का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी सास के साथ अपने हसबैंड को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं.
पवन सिंह को मिला पत्नी का सपोर्ट
एक वक्त था जब पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ बुरा झगड़ा चल रहा था. उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी खराब हो गई थी कि बात तलाक तक पहुंच गई थी. पर 2024 भोजपुरी सुपरस्टार की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर और सारी बिगड़ीं चीजों को ठीक कर दिया. आज के समय में ज्योति और पवन सिंह खुशी-खुशी अपनी लाइफ जी रहे हैं. ज्योति लोकसभा इलेक्शन में अपने हसबैंड के कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं.
पवन सिंह की पत्नी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भोजपुरी सुपरस्टार मंच से जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद भीड़ देखकर पता चल रहा है कि उन्हें लोग कितनी मोहब्बत करते हैं. पवन सिंह के लिये उनकी मां ने भी जनता से वोट की अपील की. वो बेटे के लिये अपना साड़ी का आंचल उठाकर वोट मांगती दिखीं. इस मौके पर वो थोड़ी इमोशनल भी हो गईं, जिसके बाद उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने आंसू पोछे. मां की आंखों में आंसू देखकर पवन सिंह की भावुक हो गये.
फैन्स हुए खुश
पवन सिंह को उनकी फैमिली के साथ देखकर फैन्स काफी इमोशनल होते दिखे. फैन्स का कहना है कि उनके पवन भइया के साथ मां का आशीर्वाद और पत्नी का प्यार है. इसलिये इस चुनाव उनकी जीत पक्की है. अब फैमिली के सपोर्ट से भोजपुरी सुपरस्टार कितनी दूर तक जाएंगे. ये तो वक्त आने पर पता चलेगा. फिलहाल फैन्स के बीच उनका क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है.