Advertisement

पावर स्टार पवन सिंह का सॉन्ग 'आहो राजा' रिलीज, फैंस को पसंद आई हीरोइन संग इंटेंस केमिस्ट्री, Video

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुई है. खूबसूरत अदाकारा दर्शन का ग्लैमरस अंदाज गाने को और भी आकर्षक बना रहा है. 'आहो राजा'  एक पेपी डांस नंबर है, जिसमें मस्ती और धमाल का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है. फैंस ने गाने को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है.

पवन सिंह-दर्शन पवन सिंह-दर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'आहो राजा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसे चंद घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने में दर्शन बनिक के साथ पवन सिंह की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी कमाल की है.

फैंस के बीच हिट पवन सिंह का गाना

सॉन्ग को पवन सिंह की दमदार आवाज और एनर्जी ने और भी खास बना दिया है. उनके साथ खूबसूरत अदाकारा दर्शन का ग्लैमरस अंदाज गाने को और भी आकर्षक बना रहा है. 'आहो राजा'  एक पेपी डांस नंबर है, जिसमें मस्ती और धमाल का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है. फैंस ने गाने को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. पवन सिंह के फैंस का कहना है कि यह गाना पार्टी और डांस फ्लोर पर धूम मचाने वाला है.
 
गाने 'आहो राजा' को लेकर पवन सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. इसे तैयार करने में हमारी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है. 'आहो राजा' एक ऐसा गाना है, जो हर पीढ़ी के लोगों को पसंद आएगा और डांस फ्लोर पर धूम मचाएगा." पवन सिंह ने बताया कि इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स खासतौर पर युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा, ''गाने की एनर्जी और बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगी. हमने इसे मॉडर्न टच के साथ भोजपुरिया अंदाज में पेश किया है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगा.''

Advertisement

देखें गाना...


उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस गाने को देखें, सुने और इसे बड़े पैमाने पर शेयर करें ताकि भोजपुरिया म्यूजिक की पहुंच और बढ़ सके. 'आहो राजा' को भव्य तरीके से फिल्माया गया है. इसका म्यूजिक और लिरिक्स पूरी तरह से युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जो इसे खास बनाता है. पवन सिंह का यह गाना एक बार फिर यह साबित करता है कि वह भोजपुरिया सिनेमा के सुपरस्टार हैं.

गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह और गीतकार प्रिंस प्रियदर्शी हैं. निर्देशक दीपांश सिंह और प्रबंधन अमित सिंह हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement