Advertisement

160 पान खाकर रव‍ि किशन 'लापता लेडीज' में बने पुल‍िस वाले, कास्ट‍िंग काउच पर खोला राज

रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेसेज के साथ होने वाले व्यवहार की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं. लेकिन बॉलीवुड में रवि किशन काफी कुछ देख चुके हैं. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या सही में उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था.

रवि किशन रवि किशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

फिल्म 'लापता लेडीज' में पुलिस अफसर श्याम मनोहर का किरदार निभाने के लिए रवि किशन को बहुत सराहना मिली. इस बीच रवि किशन ने बताया कि कैसे फिल्म में डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें लिया. कैसे उन्होंने अपने किरदार को एक नई दिशा दी. साथ ही एक्टर ने अपनी जवानी के दिनों में बॉलीवुड में सही कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस का भी खुलासा किया.

Advertisement

रवि किशन के साथ हुआ कास्टिंग काउच?

रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेसेज के साथ होने वाले व्यवहार की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं. लेकिन बॉलीवुड में रवि किशन काफी कुछ देख चुके हैं. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या सही में उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था.

इसपर रवि किशन ने कहा, 'देखो जिंदगी में न हर प्रोफेशन में, हर इंडस्ट्री में, ऐसी घटनाओं से आप जब छरहरे होते हैं, आप सुंदर होते हैं, यंग होते हैं, फिट होते हैं, आप अपने यौवन में होते हैं, जवानी में जिसको कहते हैं और आपके पास पैसे नहीं होते, आपके पास स्ट्रगल है, आपके पास कुछ नहीं रहता, तो इस तरह की कोशिशें आप पर अक्सर होती हैं. जब आप सहज होते हैं तो लोग थोड़ा संकोच करते हैं. फिर जिसको जो मन होता है आपके ऊपर एक पत्ता फेंककर तो देख लेता है कि लगा तो ठीक है. तो ऐसे हमारे ऊपर बहुत सारे अटैक जीवन में हुए. 

Advertisement

आमिर की तारीफ में बोले रवि किशन

आगे एक्टर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में जात-पात या धर्म देखकर काम होता है? रवि किशन ने कहा, 'नहीं, नहीं, कभी नहीं. आमिर खान ने प्रोड्यूस की लापता लेडीज.' आमिर खान 'लापता लेडीज' में काम करने वाले थे. इसे लेकर रवि किशन ने बताया, 'हां, उन्होंने वर्दी बनाई थी पुलिस की. किरण राव जी ने मना कर दिया. कहा कि नहीं, हमको रवि किशन चाहिए.  और आमिर खान ने इस बात को... इतना बड़ा दिल है उनका कि उसको एक्सेप्ट किया उन्होंने. हम लोगों ने साथ में देखी फिल्म, भोपाल में हम लोग साथ थे. तो उन्होंने कहा कि मैं शायद आपके जैसा नहीं कर सकता. आपने बहुत बढ़िया काम किया है. और इसीलिए शायद वो आमिर खान हैं, इसीलिए इतना बड़ा दिल है. बड़ा कलेजा चाहिए किसी और एक्टर की तारीफ करने का, अपने पैसे लगाने का और उसको लेने का. और उनका फेवरेट रोल था ये, मनोहर, जो पुलिस ऑफिसर है. तो ये मेरे लिये सीख की बात है. '

पान खाने का कैसे आया था आइडिया?

लापता लेडीज में रवि किशन के किरदार मनोहर को पान खाते हुए देखा गया है. इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैंने 160 पान खाए थे. हम एक बार बिहार में गए थे तो देखा था एक अधिकारी.' रव‍ि बोले इस तरह का हमको कोई भी अद्भुत व्यक्ति मिलता है तो मेरी फ्लॉपी (दिमाग) में बैठ जाता है. ऐसे सात-आठ सौ किरदार मेरी बॉडी में अभी भी छटपटा रहे हैं, जिनको आना है बाहर.'

Advertisement

रवि ने बताया कि उनका किरदार मनोहर मुंह में पान लिये अजीब तरह से जो बात करता नजर आया है, वो उन्हीं का आइडिया था. एक्टर ने कहा, 'हां, किरण राव चाहती थीं कि मैं समोसा वगैराह खाता रहूं. ये एक अधिकारी है जो कुछ कुछ खाता है. तो मैंने बोला- मैम पान मंगवाइए. और पान आने से अक्सर ये होता है कि अमिताभ बच्चन साहब आ जाते हैं शरीर में. तो वो बचना था. इसलिए हम पान लेकर हम बैठ गए (मुंह बनाकर एक्टिंग करते हुए).'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement