हिरा मानी पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस के लुक्स, अदाएं, स्टाइल स्टेटमेंट और चेहरे की मासूमियत पर फैंस फिदा रहते हैं. हिरा मानी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं.
हिरा मानी को अगर पाकिस्तानी सिनेमा की श्वेता तिवारी कहें तो ये गलत नहीं होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. चलिए बिना देरी करे बता ही देते हैं.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जिस तरह दो बच्चों की मां होने के बावजूद खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं ठीक उसी तरह हिरा मानी भी पाकिस्तान में अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता तिवारी की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी की उम्र भी उनकी शादी के समय 19 साल ही थी. हिरा मानी ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया और आज वो पाकिस्तानी सिनेमा में सुपरस्टार के नाम से जानी जाती हैं.
हिरा मानी के भी श्वेता तिवारी की तरह दो बच्चे हैं. हालांकि, हिरा मानी के दोनों बेटे हैं. एक बेटे का नाम मुजम्मिल और दूसरे का नाम इब्राहिम है. दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी अगर आप हिरा मानी की फिटनेस देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. एक्ट्रेस खुद को हमेशा शेप में रखती हैं और अपनी ब्यूटीफुल लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
हिरा मानी एक एक्ट्रेस होने के साथ एक सिंगर भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के तौर पर की थी. वे कई हिट शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुकी हैं. एक्ट्रेस के मोस्ट फेमस शोज में जब वी वेड, सुन यारा, यकीन का सफर, दो बोल, कश्फ, मैं हारी पिया शामिल हैं.
हिरा मानी एक ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ काफी स्टाइलिश भी हैं. पाकिस्तानी सिनेमा में हिरा का फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है. हिरा के लुक्स और फैशन को काफी पसंद किया जाता है. हिरा फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हिरा मानी की क्यूटनेस आपको कितनी पसंद आई बताइएगा जरूर.
(Photos Credit- Hira Mani Instagram)