टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' आने वाला है. नए सीजन और नए कंटेस्टेंट्स के साथ यह शो 1 अक्टूबर को प्रसारित होगा. इस बारी शो में कौन-कौन आएगा, इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है. इससे पहले सीजन्स में भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसे आए हैं, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश अपना नाम बनाया है. शो से सुर्खियों में आए हैं. इसमें सबसे पहले टीवी की उन एक्ट्रेसेस के नाम है, जिन्होंने बिकिनी पहनकर बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाया था.
'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट रौशेल राव भी काफी स्टाइलिश बिकिनीज में नजर आई थीं. बॉयफ्रेंड (अब पति) कीथ सिक्वेरा के कंधों पर बैठकर रौशेल राव ने स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की थी.
'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट नितिभा कॉल भी प्रिंटेड बिकिनी पहने बिग बॉस हाउस के अंदर नजर आ चुकी हैं. इसमें फैशन का तड़का लगाते हुए नितिभा ने सनग्लासेस लगाए थे. इस दौरान की उनकी फोटो खूब चर्चा में आई थी.
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा भी पीछे नहीं रहीं. 'बिग बॉस 10' में बिकिनी पहन स्विमिंग पूल के अंदर मस्ती करते यह भी नजर आ चुकी हैं. रेड और लाइन कलर की मोनालिसा ने बिकिनी पहनी थी.
'बिग बॉस 10' की ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा रौत ने ब्लैक बिकिनी पहनकर बिग बॉस के घर के अंदर का तापमान बढ़ाया था. इसपर खूबसूरत सा गोल्डन वर्क हुआ था. अपने फैशन च्वॉइस से बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी इन्होंने गरदा उड़ाया था.
'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट बेनाफशा सूनावाला की बिकिनी फोटोज पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. बेनाफशा जब बिग बॉस के घर के अंदर थीं, तो उन्होंने बिकिनी पहनने से परहेज नहीं किया था. टैसल ब्लू टर्कॉइज बिकिनी पहने बेनाफना पूल में नजर आई थीं.
'बिग बॉस 15' में टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश ने पाउडर ब्लू बिकिनी पहनी थी, जिसमें फ्रंट से कट लगा हुआ था. फैन्स उन्हें इस लुक में देखकर काफी इंप्रेस हुए थे. इस स्विमिंग कॉस्ट्यूम में तेजस्वी प्रकाश ने बीबी हाउस का तापमान बढ़ा दिया था.
टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हिना खान ने ब्लैक मोनोकनी पहनी थी. साइड से इसमें दो बड़े गोल कट लगे हुए थे. नेशनल टीवी पर हिना खान ने अपनी फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट किया था. फैन्स के लिए भी काफी सरप्राइज से कम नहीं था. वरना टीवी पर तो हिना को सूट या साड़ी में ही उन्होंने देखा है.
'बिग बॉस 12' में आईं कंटेस्टेंट जस्लीम मथारू भी कुछ इसी कारण से हेडलाइन्स में आई थीं. बिकिनी को काफी कम्फर्टेबली उन्होंने कैरी किया था और स्विमिंग पूल में बाकी के कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करती नजर आई थीं.