Advertisement

Bigg Boss 16

Who is Kainaat Arora: बिग बॉस 16 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी दिव्या भारती की कजिन? जानें सच

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 1/9

1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 का धमाकेदार आगाज होने वाला है. इस बार के सीजन में ऐसा बहुत कुछ पहली बार होने वाला है, जो शायद रियलिटी शो के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ होगा. शो के प्रीमियर में सिर्फ 5 दिन बचे हैं, पर कंटेस्टेंट्स के नामों पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम विग के बाद एक और कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है.

  • 2/9


कलर्स ने इंस्टा स्टोरी पर एक एक्ट्रेस का इंटरव्यू शेयर किया है. क्योंकि चेहरे पर मास्क है इसलिए बिग बॉस की ये सेकंड कंफर्म कंटेस्टेंट कौन है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मगर फैंस और बिग बॉस फैनक्लब के अनुमान सामने आने लगे हैं. अटकलें हैं कि ये मास्क लेडी कोई और नहीं बल्कि कायनात अरोड़ा हैं.

  • 3/9

लेकिन लेकिन लेकिन... कायनात के बिग बॉस 16 में आने की खबरें सरासर गलत हैं. कायनात ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि वे बिग बॉस 16 में नहीं आ रही हैं. इसलिए उन्हें लेकर ऐसी गलत खबरें न फैलाई जाएं. इस रिपोर्ट में जानते हैं सलमान खान का शो ठुकराने वाली ये एक्ट्रेस कौन है?

Advertisement
  • 4/9

कायनात अरोड़ा को आपने फिल्म ग्रैंड मस्ती में Marlow के रोल में देखा होगा. ये वही ग्लैमरस ब्यूटी हैं. कायनात का नाम सामने आने के बाद लोगों को लगा था कायनात रियलिटी शो में आकर पूरी कायनात को अपना दीवाना बना देंगी. पर अफसोस ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

  • 5/9

पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा 35 साल की हैं. वे कई हिंदी, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम मूवीज में दिखी हैं. कायनात ने फिल्मों में डेब्यू 2010 में किया था. कायनात फिल्म खट्टा मीठा में चिंगारी के रोल में दिखी थीं. उन्हें ग्रैंड मस्ती में Marlow के किरदार में पसंद किया गया.

  • 6/9

कई रीजनल मूवीज में भी कायनात काम कर चुकी हैं. कायनात पिछली बार हिंदी मूवी इश्क पश्मीना में नजर आई थीं. कायनात कई फिल्मों में दिखीं, मगर अभी तक वे अपनी पहचान इंडस्ट्री में नहीं बना पाई हैं.  

Advertisement
  • 7/9


कायनात का जन्म यूपी के सहारनपुर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि कायनात एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन हैं. 2012 में कायनात ने महिला को एडॉप्ट किया था. तबसे वे उस महिला का ध्यान रख रही हैं.

  • 8/9


कायनात का मानना है कि इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत से बड़ा कोई रास्ता नहीं है. कोई शॉर्टकट काम नहीं करता, जब तक संघर्ष और मेहनत न की गई हो. ग्रैंड मस्ती में रोल पाने के लिए कायनात ने 200 लड़कियों से कम्पीट किया था. 
 

  • 9/9

अगर कायनात बिग बॉस का हिस्साा बनतीं तो उनके करियर को इसका फायदा होता. कायनात के फैंस को उनका शो में ना जाना अपसेट जरूर करेगा. लेकिन क्या पता कायनात सरप्राइज कर दें.  क्योंकि इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स शो में ना जाने का दावा करते हैं फिर प्रीमियर के दिन फैंस को सरप्राइज करते हैं. अगर कायनात रियलिटी शो में आएंगी तो ग्लैमर का तड़का लगने की गारंटी है.

क्यों सही कहा ना?
 

(Photos: Kainaat Arora  Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement