Advertisement

Bigg Boss 16: चिकन का मजाक उड़ने से नाराज शालीन भनोट, प्र‍ियंका को दिखाने लगे 'औकात'

अब्दू रोजिक और प्रियंका चहर चौधरी शालीन भनोट के चिकन मांगने का मजाक उड़ाते हैं. मजाक में चिकन पर शुरू हुई ये शरारत शालीन भनोट को एंग्री कर गई. फिर शुरू होती है प्रियंका और शालीन भनोट के बीच लड़ाई. शालीन एक्ट्रेस की औकात पर आते हैं. प्रियंका कहती हैं शालीन ने गलत लड़की से पंगा ले लिया.

शालीन भनोट शालीन भनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

उफ्फ... ये शालीन भनोट और उनका चिकन. शालीन भनोट के हमेशा चिकन, चिकन करने पर बिग बॉस भी कमेंट कर चुके हैं. रविवार के एपिसोड में शालीन भनोट को बिग बॉस ने डांटा भी था. अब फैंस को अपकमिंग एपिसोड में चिकन की वजह से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

शालीन की चिकन डिमांड का उड़ा मजाक

प्रोमो में दिखाया गया है कि अब्दू रोजिक और प्रियंका चहर चौधरी शालीन भनोट के चिकन मांगने का मजाक उड़ाते हैं. अब्दू रोजिक बिग बॉस के कैमरा के आगे हाथ जोड़कर अपने लिए चिकन मांगते हैं. इस शरारत का प्रियंका चहर चौधरी भी हिस्सा बनती हैं. मजाक मजाक में चिकन पर शुरू हुई ये शरारत शालीन भनोट को एंग्री कर गई. फिर शुरू होती है प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच लड़ाई. शालीन एक्ट्रेस की औकात पर आते हैं. वहीं प्रियंका कहती हैं शालीन ने गलत लड़की से पंगा ले लिया है.

Advertisement

प्रियंका पर भड़के शालीन

गुस्से में शालीन शिकायत करते हुए कहते हैं- प्रोटीन, प्रोटीन का मजाक बनाकर रख दिया है. मैं प्रियंका की तरह लोगों का और उनकी मेडिकल कंडीशन का मजाक नहीं उड़ाता. तुम्हें ऊंची आवाज में बस बकवास करना आता है. इससे ज्यादा तुम्हारी औकात भी नहीं है यहां पर. मुझसे डरकर रहना. प्रियंका ने भी शालीन भनोट को पटलकर जवाब दिया. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने गलत लड़की से पंगा ले लिया है. उनका असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. 

ट्रोल हुए शालीन, प्रियंका को मिला सपोर्ट

प्रियंका पर शालीन बुरी तरह चिल्लाते हुए दिखे. शालीन का ऐसा एग्रेसिव साइड शो में पहली बार दिखा है. शालीन प्रियंका की इस तगड़ी फाइट ने फैंस को एपिसोड के लिए एक्साइटेड कर दिया है. दोनों की इस लड़ाई में यूजर्स प्रियंका का साइड लेते दिखे. प्रियंका को बॉस लेडी बताकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शालीन को लोग ट्रोल करते हुए ओवरएक्टिंग की दुकान बता रहे हैं. #BBQueenPriyanka,  #ACER PRIYANKA CHAHAR ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement

प्रियंका को लोग शेरनी बता रहे हैं. कई यूजर्स तो शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को भी बीच में खसीट रहे हैं. शख्स ने लिखा- मेरी दलजीत का बदला लेगी प्रियंका. गलत लड़की से शालीन ने पंगा ले लिया है. दूसरे ने शालीन के गुस्से पर कमेंट करते हुए लिखा- जरा सोच कर देखो शालीन ने दलजीत कौर के साथ क्या किया होगा. 

शालीन भनोट जबसे शो में आए हैं, वो ट्रोल ही हो रहे हैं. कभी सुंबुल तौकीर को लेकर तो कभी अपनी एक्टिंग की वजह से. शालीन और प्रियंका की इस लड़ाई में आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement