Advertisement

अर्चना ने लगाई मान्या सिंह की क्लास, बोलीं- रैपटे मार दूंगी, खाने को लेकर हुई जमकर लड़ाई

'बिग बॉस' में हर रोज इक्वेशन बदलती दिख रही है. किचन में खाना बनाने को लेकर मान्या सिंह और अर्चना गौतम में लड़ाई हो जाती है. यह इतनी बढ़ जाती है कि अर्चना अपने विशाल रूप में आकर मान्या को कह देती हैं कि रैपटे बजा दूंगी, अगर तूने मेरे से बकवास की तो. मान्या रुकती नहीं हैं. वह अपनी बात पूरी कहकर ही मानती हैं.

अर्चना गौतम, मान्या सिंह अर्चना गौतम, मान्या सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कब किसकी लड़ाई हो जाए और किस बात को लेकर बहस छिड़ जाए यह तो पता ही नहीं चलता. इस बारी मुद्दा बना खाने का. मान्या सिंह रूम ऑफ 6 में हैं. अर्चना गौतम की खाना बनाने की ड्यूटी है. अर्चना ने मान्या से आलू मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया. कहा कि रूम ऑफ 6 के लोग दाल खाएंगे. प्याज है नहीं तो आलू भी नहीं बनेंगे. अर्चना का कहना भी ठीक था कि वह बाकी लोगों के लिए खाना बना रही हैं. ऐसे में अगर वह रूम ऑफ 6 के लिए खाना अलग बनाती हैं तो उनका काम बढ़ेगा. बस फिर क्या था, दोनों के बीच बहस बढ़ती गई और मामला छोटे से बड़ा हो गया. 

Advertisement

अर्चना-मान्या के बीच छिड़ी लड़ाई
अर्चना ने मान्या से कहा कि वह वही दाल उन्हें दे दें जो बाकी के लोगों के लिए बन रही है. मान्या सिंह ने कहा कि अरहर की दाल खत्म हो गई है, यह दूसरी दाल है इसे बना दो. अर्चना मना कर देती हैं और मना करते-करते वह मान्या के रूम में जाकर अरहर की दाल का पैकेट लाने चली जाती हैं. मान्या ने इसपर आवाज उठाई और अर्चना पर चोरी का इल्जाम लगाया. बस इस बात पर अर्चना भड़क गईं. अर्चना ने मान्या से कहा कि वह उन्हें रैपटे मार देंगी अगर मुंह बंद नहीं किया तो. और चोरी का इल्जाम तो न ही लगाएं, क्योंकि उन्होंने चोरी नहीं की.

इतनी देर में गोरी नागौरी कहती हैं कि उनके रूम से अर्चना ने ज्वार का आटा, बैंगन और एवोकैडो भी चोरी किया था और उन्हें फेंक दिया था. अर्चना को इस बात पर काफी गुस्सा आ जाता है. प्रियंका, अर्चना का पक्ष लेती हैं. इधर गोरी का पक्ष लेने के लिए एमसी स्टैन आ जाते हैं. धीरे-धीरे लड़ाई काफी बढ़ जाती है. अर्चना और प्रियंका एक ओर रहते हैं और गोरी अकेली अपनी आवाज उठाती हैं और खुद के लिए लड़ती हैं. अर्चना, गोरी पर पानी फेंक देती हैं. गोरी पलटवार करते हुए अर्चना पर पानी फेंकने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह असफल होती हैं. इसी बीच मान्या सिंह किचन में अपना खाना खुद बना रही होती हैं. गोरी का गुस्सा शांत नहीं होता, अर्चना के कपड़ों पर एक मग पानी डाल देती हैं. अर्चना को जब यह बात पता चलती हैं कि वह उन्हें गीदड़ बोलती हैं. गोरी कहती हैं कि तुझे जो करना है कर ले. जो किया सामने से किया. 

Advertisement

अर्चना और गोरी के बीच फिर से एक बारी इस बात पर बहस छिड़ जाती है. किचन में खाना पकाते-पकाते अर्चना बोलती रहती हैं. लड़ाई करती रहती हैं. ज्यादातर एपिसोड अर्चना, गोरी और प्रियंका की लड़ाई में ही निकल जाता है. बीच में अब्दू रोजिक भी आते हैं और अर्चना से कहते हैं कि क्या अर्चना, हर टाइम तुम लड़ाई करती हो. बता दें कि सलमान खान ने बीते शुक्रवार के वार में अर्चना की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह केवल यूपी की एमपी नहीं, पूरे देश की फेवरेट बनी हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement