Advertisement

मान्या ने नहीं फेंका कचरा तो नाराज हुईं अर्चना, बनाया मिस इंडिया रनरअप होने का मजाक

बिग बॉस हाउस में मान्या सिंह और अर्चना गौतम के बीच बड़ी फाइट देखने को मिली. अर्चना ने मान्या से कचरा फेंकने के लिये कहा था. पर मान्या ने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने मान्या के मिस इंडिया होने पर सवाल उठाया. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार दोनों की लड़ाई कौन सा नया मोड़ लेती है.

मान्या सिंह, अर्चना गौतम मान्या सिंह, अर्चना गौतम
aajtak.in
  • ,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

बिग बॉस हाउस इन दिनों कुश्ती का आखड़ा बना हुआ है. घर के कोने-कोने में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. हाल ही में घर में अर्चना गौतम और मान्या सिंह के बीच भी बड़ी फाइट देखने को मिली. कहासुनी में अर्चना ने मान्या के मिस इंडिया रनरअप होने का मजाक भी बनाया. चलिये जानते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट में लड़ाई का ये सिलसिला शुरू कहां से हुआ.

Advertisement

मान्या ने नहीं मानी अर्चना की बात
साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन बन गई हैं. कैप्टन बनने के बाद अर्चना, मान्या को बर्तन धोने की ड्यूटी देती हैं. पर मान्या मना कर देती हैं. अर्चना बर्तन को लेकर मान्या से ज्यादा कुछ नहीं कहतीं. पर जब उन्होंने मान्या के पास बिस्किट का रैपर पड़ा देखा, तो उसे हटाने के लिये बोला. मान्या पता नहीं किस मूड में थीं, उन्होंने कचरा फेंकने से इनकार कर दिया. 

कैप्टन के बार-बार कहने पर भी मान्या ने कचरा नहीं उठाया. मिस इंडिया की इस हरकत से परेशान अर्चना गौतम ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. अर्चना ने मान्या का मजाक बनाते हुए कहा कि ये हैं मिस इंडिया रनरअप, कचरा नहीं फेंक रही हैं. मिस इंडिया ऐसी ही गंदगी फैलाती हैं. आप इंडिया को प्रेजेंट करती हैं और ऐसा काम करती हैं. अपने घर पर भी ऐसे ही करती हो क्या.

Advertisement

मान्या को आया गुस्सा 
अर्चना गौतम बार-बार मान्या सिंह के मिस इंडिया होने पर सवाल कर रही थीं. इस पर मान्या को गुस्सा आया और कहती हैं कि रनरअप किसे बोला. मतलब उन्हें अर्चना का रनरअप बोलना बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिये मान्या ने भी अर्चना को कीचड़ कहा और ये भी बोला कि अगर गंदगी में पत्थर मारेंगे, तो छींटे मुझ पर भी आयेंगी. कोई बात नहीं आने दो छींटे. 

मान्या और अर्चना की इस फाइट का बाकी घरवाले मजा लेते रहे. प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को छोड़कर कोई भी अर्चना के कैप्टन बनने से खुश नहीं है. अब देखते हैं कि वीकेंड पर अर्चना और मान्या की इस फाइट पर करण जौहर क्या बोलते हैं. वैसे आपको पता है ना कि इस बार वीकेंड का वार करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, क्योंकि सलमान खान को डेंगू हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement