Advertisement

न कोई स्टैंड- न गेम प्लान...मिस इंडिया मान्या का बिग बॉस में नहीं चला जादू, होंगी शो से बाहर?

बिग बॉस 16 में मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह को इसी सोच के साथ लाया गया था कि वो शो में आकर अपनी इंस्पायरिंग जर्नी से चार चांद लगा देंगी. एक मिसाल कायम करेंगी. ग्लैमरस अंदाज से शो में तड़का लगाएंगी और नारी शक्ति की गूंज घर-घर में पहुंचाएंगी. लेकिन मान्या शो में फ्लॉप साबित हो रही हैं.

मान्या सिंह मान्या सिंह
नेहा फरहीन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन होती है एक मिस इंडिया. खूबसूरती के साथ ग्लैमरस अंदाज, हाजिर जवाबी और तेज दिमाग के पैमाने पर ही एक मिस इंडिया को आंका जाता है. शायद यही सोचकर बिग बॉस के मेकर्स ने मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह को शो में बुलाया, लेकिन अब लगता है उन्हें अपने इस फैसले पर अफसोस हो रहा होगा. 

Advertisement

मान्या सिंह कर रहीं निराश

मान्या सिंह जब मिस इंडिया रनर अप बनी थीं, तो उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी. वजह थी मान्या की इंस्पायरिंग स्टोरी. मान्या एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी हैं. ऐसे में उन्होंने मिस इंडिया रनर अप बनकर अपने जैसी कई लड़कियों को सपने देखने का हौसला दिया. बिग बॉस 16 में भी मान्या को इसी सोच के साथ लाया गया था कि वो शो में आकर अपनी इंस्पायरिंग जर्नी से चार चांद लगा देंगी. एक मिसाल कायम करेंगी. ग्लैमरस अंदाज से शो में तड़का लगाएंगी और नारी शक्ति की गूंज घर-घर में पहुंचाएंगी. लेकिन बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि वो ऐसा कर नहीं पा रही हैं. 

मान्या से हर किसी को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, क्योंकि उन्होंने मिस इंडिया में कई लड़कियों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की थी. अपना परचम लहराया था. लेकिन बिग बॉस 16 में वही मान्या सिंह सुपर फ्लॉप साबित हो रही हैं. मान्या को देखकर लगता है कि उनकी अपनी कोई आवाज ही नहीं है. सीधे शब्दों में कहें तो मान्या ने 'नारी सब पर भारी' स्टेटमेंट को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है, क्योंकि शो में मान्या का कोई वजूद ही दिखाई नहीं दे रहा है.  

Advertisement

 

आवाज उठाने से डरती हैं मान्या

मान्या का शो में ना कोई खुद का मुद्दा होता है और ना ही वो दूसरों के मुद्दों में दखल देती हैं. मान्या गलत को गलत और सही को सही भी नहीं कह पाती हैं. अपनी मिस इंडिया से लोगों ने ये उम्मीद तो बिल्कुल नहीं की थी, जो अपने आसपास के लोगों के लिए तो दूर खुद अपने हक के लिए भी आवाज नहीं उठा पाए.

मान्या सिंह का बिग बॉस के घर में होना या ना होना एक ही बराबर है. शो में 100 से ज्यादा कैमरे होने के बावजूद भी मान्या दिखाई नहीं देती हैं. मंगलवार के एपिसोड में जब बिग बॉस ने दो ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा जिनका घर में योगदान सबसे कम है तो ज्यादातर घरवालों ने मान्या सिंह का ही नाम लिया. बिग बॉस ने भी साफ शब्दों में कहा कि ये वो कंटेस्टेंट हैं, जिनसे ज्यादा तो स्क्रीन पर शो का फर्नीचर दिखता है. मान्या ने शो में अपनी डल पर्सनैलिटी से हर किसी को निराश किया है और लगातार कर रही हैं. 

मान्या की रियल लाइफ जर्नी इतनी इंस्पायरिंग रही है. उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना करके मिस इंडिया रनरअप का खिताब अपने नाम किया. मान्या अगर दिल और दिमाग से खेलतीं तो वो अपनी जर्नी से ना जाने कितनी लड़कियों की आइडल बन सकती थीं. उन्हें जिंदगी में कुछ बनने की हिम्मत और हौसला दे सकती थीं. एक रोल मॉडल बन सकती थीं. लेकिन अफसोस इतने बड़े गोल्डन चांस को मान्या गंवा रही हैं. शायद उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं है, अगर होता तो फिर वो शो में थोड़ा बहुत तो योगदान दे ही देतीं. 

Advertisement

लोगों के लिए इरिटेटिंग बनीं मान्या

गुम-सुम, डरी-सहमी, खोई हुई मान्या को देखकर अब दर्शकों के साथ घर के मेंबर भी बोर होने लगे हैं. मान्या जिनके पास भी जाकर बैठतीं, कंटेस्टेंट्स उनसे पीछा छुड़ाते ही दिखते हैं, क्योंकि मान्या सभी को इरिटेटिंग लगने लगी हैं. अब तो ऐसा लगने लगा है कि मान्या ने भी शो में आकर गलती कर दी है, क्योंकि कल तक जिस मान्या को एक रोल मॉडल के रूम में देखा जाता था वो अब एक कमजोर, डरी-सहमी लड़की का टैग अपने नाम करवा चुकी हैं. यह अपने आप में ही काफी निराश करने वाली बात है. 

आज की नारी दबंग, बेबाक, बिंदास, बैखोफ और बुलंद जज्बे वाली है. वे किसी से कम नहीं है. लेकिन मान्या में इनमें से एक भी क्वालिटी अब तक देखने को नहीं मिली है. आपकी क्या राय है मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह के बारे में बताइएगा जरूर!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement