Advertisement

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के बाद बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं गोरी नागोरी, खत्म हुआ 'हरियाणा की शकीरा' का सफर!

गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा कहा जाता है. गोरी ने जब बिग बॉस में एंट्री ली, तो वो काफी चुप रहती थीं. इसके बाद धीरे-धीरे वो साजिद खान और अब्दू रोजिक के ग्रुप में शामिल हो गईं. इस हफ्ते गोरी सुम्बुल तौकीर और प्रियंका चौधरी के साथ नॉमिनेट थीं. सुत्रों के हवाले से कहा जा रहा है गोरी शो से बाहर हो गई हैं.

गोरी नागोरी गोरी नागोरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

क्या... क्या... क्या गोरी नागोरी बिग बॉस हाउस बाहर हो गई हैं. अर्चना गौतम के बाद गोरी इस हफ्ते घर से निकलने वाली पहली सदस्य हैं. गोरी नागोरी के फैंस के लिये ये न्यूज थोड़ी शॉकिंग हो सकती है. पर बिग बॉस फैन क्लब से ऐसी ही खबर सामने आई है.

गोरी नागोरी हुईं आउट 
गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा कहा जाता है. गोरी ने जब बिग बॉस में एंट्री ली, तो वो काफी चुप रहती थीं. इसके बाद धीरे-धीरे वो साजिद खान और अब्दू रोजिक के ग्रुप में शामिल हो गईं. इस हफ्ते गोरी सुम्बुल तौकीर और प्रियंका चौधरी के साथ नॉमिनेट थीं. नॉमिनेशन के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि गोरी घर से एलीमिनेट होंगी.

Advertisement

अब फैन क्लब पर गोरी के आउट होने की चर्चा भी चल रही है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये शनिवार के एपिसोड में पता चल ही जाएगा. पर लगा नहीं था कि गोरी इतनी जल्दी शो से चली जाएंगी. ऐसा लग रहा है कि साजिद खान और अब्दू के ग्रुप से पंगा लेना गोरी को महंगा पड़ गया है. पिछले कई दिनों से सलमान खान भी गोरी को उनका रवैया बदलने के लिये कह रहे थे. 

क्या होगी अर्चना की वापसी 
एक ओर गोरी नागोरी के आउट होने की चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम शो में वापसी करेंगी. अर्चना गौतम बिग बॉस की एंटरटेनमेंट क्वीन रही हैं और उनके बाहर जाने के बाद शो देखने में वो मजा नहीं रहा है. दर्शक और कई सेलेब्स भी अर्चना के सपोर्ट में बात करते दिख रहे हैं.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड का वार पर सलमान खान घर के कई सदस्यों की पोल खोलते दिखेंगे. हो सकता है कि शिव और अर्चना की फाइट के लिये सलमान, शिव की भी क्लास लगायें. शिव और अर्चना की फाइट के अलावा इस वीकेंड अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के रिश्ते पर भी बात होगी. शो के प्रोमो तो यही बता रहे हैं कि सलमान इस हफ्ते सबकी बैंड बजाने वाले हैं. बाकी अर्चना गौतम शो में वापस आती हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

वैसे अगर गोरी सच में शो से आउट हो गई हैं, तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगे. गोरी को बिग बॉस में और रहना चाहिये था या नहीं? 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement