
बिग बॉस के घर में फेयर और अनफेयर ये दो शब्द रोज सुनाई देते हैं. कंटेंस्टेंट गेम में रहने के लिए फेयर और अनफेयर दोनों होते हैं, लेकिन जब बिग बॉस ही अनफेयर हो जाएं तो क्या कहा जाए. जब इस सीजन में बिग बॉस खुद खेल रहे हैं, तो सवाल भी ज्यादा बड़ा है. ये सवाल उठा है 3 फुट के सिंंगर अब्दू रॉजिक की वजह से.
अनफेयर हुए बिग बॉस
घर में राशन का टॉस्क दिया गया था. जिसमें एक के बाद एक रूम के ठेले को कंटेस्टेंट को लूटना था. ऐसे में सबने जोर लगाया. शालीन जो जिम और चिकन खाने आए हैं, शिव जो सुपरफिट हैं, विकास जो तगड़े देखने में और खिलाड़ी हैं. बाकी बचे सारे भी अब्दू की तुलना में कद काठी की वजह से ज्यादा फिट हैं. खासतौर से ऐसे टास्क के लिए जिसमें फिजिकल स्ट्रेंथ को दिखाना हो. ये बात बिग बॉस को पता थी, फिर भी ठेले को लूटने का टास्क दिया गया. जिस ठेले की हाइट तक अब्दू नहीं पहुंच सकते उसे लूटना कैसे मुमकिन है?
जब ये सवाल साजिद खान ने उठाया तो बिग बॉस ने उन्हें अब्दू से अपनी भारी आवाज में सवाल पूछकर चुप करा दिया. लेकिन दर्शकों ने वो सब देखा. अब्दू कभी नीचे गिरे फल उठाते, कभी किसी के धक्का देने पर पीछे आते. ठेला लुट जाने के बाद जो बचा सामान था उसमें से जो मिलता वो उठाते. कई बार सुम्बुल और टीना को दया आई, तो उन्होंने मदद की. शिव ने जब ये नजारा देखा तो कहा कि भाई मैं तुझे खाना दूंगा. तू बस खेल. इस स्प्रिट के साथ अब्दू गेम खेलते रहे.
अब्दू रोजिक का बना मजाक
अब्दू के बैग में सामान तो आया, लेकिन पहली बार अब्दू का मजाक भी बिग बॉस ने नेशनल टीवी पर खूब बनाया. अब्दू को जोकर कहा जाता है. अब्दू को साजिद खान बुली करते हैं. इन सारे मुद्दों पर अब तक किसी ने आवाज नहीं उठाई है. खुद बिग बॉस की आंखें भी बंद है, वैसे भी उन्हें कोई देख नहीं सकता, लेकिन लगता है इतने गंभीर मामले उन्होंने देखने भी बंद कर दिए हैं.
अब्दू के साथ जो हुआ उसे लेकर क्लर्स चैनल के ट्विवटर हैंडल से सवाल भी पूछा गया. बस क्या था यूजर्स ने एक सुर में बिग बॉस को करारा जवाब दिया. अब्दू को खाने के लिए ऐसे भागना, कोई गेम नहीं मजाक बनाना है. उम्मीद है आने वाले हफ्ते में सलमान खान इस बात पर गौर करें, लेकिन गलती बिग बॉस से हुई है. ऐसे में मामले को बखूबी दबाया भी जा सकता है.