Advertisement

Bigg Boss 16 : खत्म हुआ मिस इंडिया मान्या सिंह का सफर, शो से हुईं बाहर

मिस इंडिया 2020 रनरअप बनने बाद मान्या सिंह ने बिग बॉस से अपने करियर का नया सफर शुरू किया था. शो पर मान्या से काफी उम्मीदें की गई थीं. पर अफसोस वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. मान्या सिंह बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुकी हैं. मान्या को सुंबुल और शालीन से कम वोट मिले.

मान्या सिंह मान्या सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

दिवाली पर बिग बॉस हाउस में एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला. मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह घर से बेघर हो गई हैं. मान्या सिंह ने शो पर ग्रैंड एंट्री ली थी. उन्हें देख कर किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो जाएंगी. 

मान्या सिंह हुईं बेघर 
मिस इंडिया 2020 रनरअप बनने बाद मान्या सिंह ने बिग बॉस से अपने करियर का नया सफर शुरू किया था. शो पर मान्या से काफी उम्मीदें की गई थीं. पर अफसोस वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इसलिये इस हफ्ते शो के फैंस ने भी मान्या सिंह को घर से आउट करने का फैसला लिया. मान्या सिंह, सुंबुल और शालीन भनोट के साथ नॉमिनेट थीं. शालीन और सुंबुल के मुकाबले मान्या सिंह को कम वोट मिले और उन्हें तीसरे हफ्ते में ही उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा. 

Advertisement

नहीं बना पाईं दोस्त 
बिग बॉस हाउस की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर इस घर में झगड़े होते हैं, तो दोस्त भी बनते हैं. पर मान्या, दोस्ती के मामले में काफी अलग निकलीं. बिग बॉस में रहते हुए मान्या 20-21 दिनों में किसी को अपना अच्छा दोस्त नहीं बना पाईं. अगर कोई उनकी मदद भी करना चाहता, तो वो कहती हैं कि मैंने आपसे मदद नहीं मांगी. बिग बॉस हाउस में शायद ही कोई होगा, जिसे मान्या ने अपना अच्छा दोस्त बताया होगा. 

मान्या ने काफी संघर्षों के बाद मिस इंडिया का टाइटल जीता था, जिसे लेकर वो शो में बार-बार बात करती रहीं. मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद मान्या को दो साल तक काम नहीं मिला. मान्या जहां भी ऑडिशन के लिये जातीं, उन्हें सांवले रंग के कारण रिजेक्ट कर दिया जाता. बिग बॉस में मान्या सिंह के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका था, लेकिन वो बहुत जल्द ही शो से बाहर हो गईं. देखना होगा कि बिग बॉस से बाहर जाने के बाद वो क्या नया करती हैं. 

Advertisement

इसके अलावा बिग बॉस के घर में धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेशन हुआ था. देश में ये अब्दू रोजिक की पहली दिवाली थी. अब्दू की दिवाली को खास बनाने के लिये बिग बॉस ने उन्हें तोहफा भी दिया, जिसे पाकर वो बेहद खुश नजर आये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement