Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन-गौतम की दोस्ती में आई दरार! निम्रत से जनता ने पूछे तीखे सवाल

बिग बॉस हाउस मेें हर दिन कंटेस्टेंट का नया रूप देखने को मिल रहा है. रविवार एपिसोड में दो अच्छे दोस्त शालीन भनोट और गौतम विज आपस में भिड़ते दिखेंगे. वहीं निम्रत कौर को जनता के तीखे सवाल झेलने पड़ेंगे. इसके अलावा शालीन के नाम पर टीना बल्श करती देखी जाएंगी.

गौतम विज, शालीन भनोट गौतम विज, शालीन भनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

बिग बॉस हाउस में इन दिनों काफी तमाशा देखने को मिल रहा है. कोई दोस्त से दुश्मन बन रहा है, तो वहीं किसी के बीच प्यार के फूल खिलते दिख रहे हैं. संडे एपिसोड में भी बिग बॉस के घर में घमासान देखने को मिलने वाला है. एक ओर जहां शालीन भनोट और गौतम विज आपस में लड़ते दिखेंगे. दूसरी ओर निम्रत कौर को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. 

Advertisement

शालीन-गौतम में हुई बहस
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने शालीन भनोट को उनके बर्ताव के लिये काफी कुछ कहा. इस दौरान शालीन काफी अपसेट नजर आये. मुश्किल वक्त में सुम्बुल और टीना शालीन के साथ खड़ी दिखाई दीं. पर लगता है कि गौतम को शालीन की परेशानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसलिये अपने दोस्त को अपसेट देखकर भी गौतम उनका हालचाल लेने नहीं गए. क्योंकि शालीन, गौतम को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं. इसलिये उन्हें ये बात काफी खराब लगी और उनका गुस्सा बाहर आ गया. 

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शालीन, गौतम से कह रहे हैं कि  काहे का ग्रुप, काहे की फैमिली. इसके बाद गौतम, शालीन से कहते दिख रहे हैं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. तुझे मुझ पर नहीं है भरोसा. कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

निम्रत से किए गये तीखे सवाल 
इस सीजन जनता को हर संडे कंटेस्टेंट्स से अपने मन की बात कहने का मौका दिया गया है. लेटेस्ट प्रोमो में शो की फैन निम्रत से सवाल करती दिखी. निम्रत से पूछा गया कि आप कहती हैं कि मैं अकेले खेल रही हूं. टास्क की बात आती है, तो आपको ग्रुप बनाने के लिये बंदे चाहिए. निम्रत इस पर अपनी सफाई देती हैं, लेकिन प्रियंका और शिव उनकी बात से सहमत नजर नहीं आते.

लड़ाई-झगड़े के अलावा शेखर सुमन टीना दत्ता संग थोड़ी मस्ती करते दिखेंगे. शेखर सुमन, टीना को शालीन का नाम लेकर चिढ़ाते हैं और वो ब्लश करती देखी जाती हैं. टीना और शालीन का लव एंगल कितना सच है, कितना झूठ. इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. 

हांजी, तो बिग बॉस फैंस बताइये कि आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement