
क्या साजिद खान बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएंगे? क्या साजिद खान की वजह से सलमान खान की इमेज को नुकसान पहुंच रहा है? फिल्ममेकर साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर साजिद ट्रोल हो रहे हैं. उन्हें पहले दिन से शो से निकालने की मांग उठ रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद खान बहुत जल्द बिग बॉस से निकाले जा सकते हैं.
रियलिटी शो से बाहर होंगे साजिद खान?
ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि साजिद खान एक हफ्ते के अंदर रियलिटी शो से बाहर हो सकते हैं. इंसाइडर ने बताया है कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी साजिद खान को बाहर करने की मांग पर हामी भर दी है. सलमान खान के करीबी दोस्त के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है- सलमान खान के लिए भी ये सिचुएशन नाजुक है. क्योंकि वे साजिद खान की बहन फराह खान के काफी करीब हैं. फराह खान ने ही सलमान खान को मदद करने को कहा था, जिसे सलमान खान ने माना. हालांकि दबंग खान को कहीं ना कहीं इस बात का आभास था कि साजिद खान की शो में एंट्री उन्हें बैकफायर करेगी.
साजिद खान पर लगे मीटू के गंभीर आरोप
साजिद खान की बिग बॉस में जर्नी खत्म होती है या फिर वे शो में बने रहते हैं, उम्मीद है बहुत जल्द फैंस के सामने ये बात क्लियर हो जाएगी. बिग बॉस हाउस में साजिद खान जहां फैंस और घरवालों को एंटरटेन करने में बिजी हैं, वहीं सोशल मीडिया पर साजिद को लेकर बहस छिड़ी हुई है. साजिद पर 4 साल पहले मीटू के तहत गंभीर आरोप लगे थे. साजिद पर 9 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इन सबका असर साजिद खान के करियर पर बुरी तरह पड़ा था.
साजिद के खिलाफ उर्फी
अब क्योंकि साजिद खान बीबी हाउस में हैं तो उनपर फिर से आरोप लगने लगे हैं. एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने साजिद का नाम लेते हुए शॉकिंग खुलासा किया है. कनिष्का ने बताया कि साजिद ने उनका पेट देखने की बात कही थी. साजिद के खिलाफ देवोलीना भट्टाचार्जी, सोना मोहपात्रा, तनुश्री दत्ता, उर्फी जावेद ने बोला है. वहीं राखी सावंत, कश्मीरा शाह और शहनाज गिल को साजिद खान का सपोर्ट करने पर ट्रोल किया गया.
देखते हैं आने वाले एपिसोड्स में मेकर्स साजिद खान पर क्या फैसला लेते हैं?