Advertisement

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम पर हुए सलमान खान गुस्सा, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे क्या नहीं बोलना, उसकी लिस्ट बनाकर दे दीजिए

सलमान खान ने अर्चना और साजिद का फेसऑफ कराया. जहां अर्चना कहती दिखीं कि आप इतने गिरे हुए हो कि आपने तो भीख भी नहीं दी. इसपर साजिद खान कहते हैं कि एक घर का मेंबर बता दे, जिसको तूने प्रवोक नहीं किया है. इसपर सलमान खान कहते हैं कि साजिद ने चम्चों की टोली खड़ी की है.

अर्चना गौतम, सलमान खान अर्चना गौतम, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम का गेम काफी मजबूत होता दिख रहा है. मुद्दा चाहे कोई भी हो, वह सही के लिए अपना स्टैंड लेती नजर आती हैं, लेकिन कई बारी अर्चना गौतम खुद ही अती पार कर देती हैं. वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अर्चना गौतम को कुछ चीजों के लिए समझाया. साजिद खान संग जो अर्चना का 36 का आंकड़ा रहता है, उसके बारे में भी बात की. 

Advertisement

अर्चना पर किया सलमान ने गुस्सा
सलमान खान ने अर्चना और साजिद का फेसऑफ कराया. जहां अर्चना कहती दिखीं कि आप इतने गिरे हुए हो कि आपने तो भीख भी नहीं दी. इसपर साजिद खान कहते हैं कि एक घर का मेंबर बता दे, जिसको तूने प्रवोक नहीं किया है. इसपर सलमान खान कहते हैं कि साजिद ने चम्चों की टोली खड़ी की है. इसपर अर्चना कहती हैं कि मैं कुछ न बोलूं मैं बोलूं क्या मुझे लिस्ट बनाकर दे दीजिए. इसपर सलमान खान का उनपर गुस्सा फूट पड़ता है. उंगली उठाते हुए वह अर्चना का नाम लेते हैं और उन्हें चुप करते हैं. 

मेकर्स ने यह प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा इस बार वीकेंड का वार पर काजोल भी अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' के लिए आने वाली हैं. सलमान खान संग काजोल की मस्ती इस बार देखने वाली होगी. वैसे भी दोनों की नटखट बॉन्डिंग्स तो फैन्स को पसंद है ही. सलमान खान, काजोल संग स्टेज पर काफी गेम्स भी खेलते नजर आएंगे. 

Advertisement

अर्चना गौतम की बात करें तो साजिद खान के साथ तो इनका रोज का नाटक लगा रहता है. पॉलिटीशन कम एक्टर अर्चना खुद को 'साउथ की सनी लियोनी' कहती हैं. सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डाली जाए, तो अर्चना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. घर के अंदर भी इनके अतरंगी अंदाज देखा जा सकते हैं. वीकेंड के वार पर तो अर्चना के सिजलिंग लुक्स और मेकअप टिप्स देखने वाले होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement