Advertisement

किस पर स्पाई करना चाहेंगे Salman Khan? Katrina Kaif ने किया सवाल, बोले- एक बंदा है विक्की कौशल...

कटरीना कैफ ने बिग बॉस 16 में शिरकत की. यहां उन्होंने एक गेम खेलते हुए सलमान खान से सवाल पूछे. कटरीना ने सलमान से पूछा कि अगर मौका मिले तो वो किसपर स्पाई (जासूसी) करना चाहेंगे. जवाब में सलमान खान ने विक्की कौशल का नाम लिया. इसके अलावा दोनों स्टार्स ने 'टिप टिप बरसा पानी' और 'काली तेरी गुट' गाने पर डांस भी किया.

सलमान खान, कटरीना कैफ सलमान खान, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

बिग बॉस 16 में हर बार की तरह इस शनिवार सलमान खान वार करने आए. शनिवार का वार में सलमान ने गौतम और घरवालों की क्लास ली. साथ ही अपनी दोस्त और एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ मस्ती भी की. कटरीना कैफ अपनी फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन करने बिग बॉस के स्टेज पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने होस्ट सलमान खान से कई भूतिया सवाल पूछे.

Advertisement

कटरीना ने पूछा सलमान से सवाल

कटरीना कैफ ने अपने भूत गेम की शुरुआत सलमान खान से सवाल पूछकर की. उन्होंने सलमान को अपने गाने 'टिप टिप बरसा पानी' और 'काली तेरी गुट' पर नचाया. इसके अलावा कुछ दिलचस्प बातें की. कटरीना ने सलमान से पूछा कि अगर मौका मिले तो वो किसपर स्पाई (जासूसी) करना चाहेंगे. जवाब में सलमान खान ने भी मस्ती की. 

उन्होंने कहा, 'कौशल... एक बंदा है उसका नाम है विक्की कौशल.' कटरीना ने पूछा क्यों? तो सामने से जवाब आया, 'क्योंकि वो काफी लविंग है, केयरिंग है, डेयरिंग है और उसके बारे में बात कर रहा हूं आप भी ब्लशिंग हैं.' पति विक्की कौशल का नाम सुनकर कटरीना सही में शरमा रही थीं और खुश हो रही थीं. इसके बाद उन्होंने सलमान खान से कहा बात तो सही है.

Advertisement

फोन भूत की कास्ट संग की मस्ती

सलमान खान संग मस्ती करने के लिए बिग बॉस 16 के मंच पर कटरीना कैफ के उनके को-स्टार्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे. दोनों एक्टर्स ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के एक सीन को सलमान के सामने करके दिखाया. दोनों को अमर और प्रेम की एक्टिंग करते देख सलमान को पुराने दिन याद आ गए. उन्होंने ईशान, सिद्धांत और कटरीना के साथ कमर भी मटकाई.

गौतम बने घर के कैप्टन

इसके अलावा बिग बॉस के घरवालों को सलमान खान ने शनिवार शाम खूब झटके भी दिए. उन्होंने गौतम विज को कैप्टन बनने का मौका दिया. इसके लिए गौतम को घरवालों का हफ्तेभर का राशन बिग बॉस के हवाले करना था. गौतम ने इसके लिए हां कहा तो घरवालों ने हंगामा मचा दिया. इसके बाद सलमान खान ने ना सिर्फ गौतम का साथ दिया बल्कि उन्हें दिखाया कि सौंदर्या का प्यार और शालीन की दोस्ती उनके लिए असली नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement