Advertisement

चिकन...चिकन...करने पर शालीन भनोट पर फूटा Bigg Boss का गुस्सा, चिल्लाकर बोले- एक्टिंग का ऑडिशन बंद करो

शो के अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शालीन बिग बॉस से कहेंगे कि उनके मेडिकल रीजन्स हैं और उन्हें प्रोटीन के लिए चिकन चाहिए. शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगेंगे. शालीन के चिकन-चिकन करने पर बिग बॉस उनसे नाराज हो जाते हैं. बिग बॉस शालीन को कंफेशन रूम में बुलाकर खूब फटकारते दिखेंगे.  

शालीन भनोट शालीन भनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घमासान मचा हुआ है. वीकेंड का वार एपिसोड में गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया. गौतम के इस फैसले से बिग बॉस के घर में हड़कंप मच गया है और अब शो में शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगते हुए नजर आएंगे. शालीन के बार-बार चिकन की डिमांड करने पर बिग बॉस ने उनको जमकर फटकार लगाई. 

Advertisement

शालीन पर भड़के बिग बॉस

शो के अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शालीन बिग बॉस से कहेंगे कि उनके मेडिकल रीजन्स हैं और उन्हें प्रोटीन के लिए चिकन चाहिए. शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगेंगे. शालीन के चिकन-चिकन करने पर बिग बॉस उनसे नाराज हो जाते हैं. बिग बॉस शालीन को कंफेशन रूम में बुलाकर खूब फटकारते दिखेंगे.  

बिग बॉस शालीन से कहेंगे- शालीन जब आपको इस घर में और इस शो में सिर्फ एक ही चीज से लेना देना है, जो आपका 150 ग्राम चिकन है. वो आपके सामने रखा है, तो इसे ले लीजिए और एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए. 

 

शालीन-प्रियंका की हुई लड़ाई

इसके बाद घर के नए कैप्टन गौतम प्रियंका से कहते हैं कि वो शालीन को अंडे दे दें. इस बात पर प्रियंका भी भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- आप सारा खाना लेकर इन्हें दे दीजिए, क्योंकि प्रोटीन की जरूरत सबसे ज्यादा इनको है इस घर में. प्रियंका को चिल्लाता हुआ देखकर शालीन भी उनसे भिड़ जाते हैं. शालीन प्रियंका पर भड़कते हुए कहते हैं- आपको प्रॉब्लम है तो प्लीज बिग बॉस से बात करें. अगर मुझसे बात करनी है तो तमीज से बात कीजिए. 

Advertisement

कुल मिलाकर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. राशन और खाने को लेकर बिग बॉस का घर जंग के मैदान में बदल गया है. शो में सभी घरवाले खाने को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं. गौतम के एक फैसले ने पूरे घर का माहौल बिगाड़ दिया है. अब गौतम के दोस्त भी उनके दुश्मन बन गए हैं. अब बिग बॉस के घर में आगे क्या बवाल मचता है ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement