Advertisement

Bigg Boss 16 में धक्का-मुक्की, 'साउथ की सनी लियोनी' से भिड़ीं 'हरियाणा की शकीरा', Gori Nagori ने Archana से कहा- डंबल से सिर फोड़ दूंगी

Bigg Boss 16: वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर ने गोरी को उनके बिहेवियर के लिए खूब फटकारा. करण ने गोरी से कहा कि उन्होंने जिस तरह बिग बॉस को धमकी दी और अर्चना को मारने की बात की उसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता. करण ने गोरी से साफ शब्दों में कहा कि वो घर में रहना चाहती हैं या बाहर.

अर्चना गौतम और गोरी नागोरी अर्चना गौतम और गोरी नागोरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बिग बॉस 16 के घर में इस समय धमाका हो रहा है. अर्चना गौतम जब से कैप्टन बनी हैं, घर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है. ज्यादातर कंटेस्टेंट्स अर्चना की कैप्टेंसी के खिलाफ नजर आ रहे हैं. लेकिन 'हरियाण की शकीरा' गोरी नागोरी ने अर्चना को परेशान करने के लिए सारी हदें पार कर दीं. 

गोरी-अर्चना के बीच हुई कैट फाइट

Advertisement

अर्चना की कैप्टेंसी को मुश्किल बनाने के लिए निम्रत, शिव, एमसी स्टैन समेत ज्यादातर घरवालों ने बगावत शुरू कर दी. इन सभी लोगों ने घर के नियमों को तोड़ना शुरू कर दिया. कोई सोने लगा, कोई इंग्लिश में बात करने लगा और कुछ कंटेस्टेंट्स ने कैप्टन के रूम से खाने की चीजें चुरानी शुरू कर दीं. लेकिन गोरी नागोरी ने अर्चना के सामने ही उनके रूम से खाने का सामान चुराया. जब अर्चना ने गोरी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने एक नहीं सुनी और फिर दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. 

अर्चना और गोरी की लड़ाई यहीं नहीं थमी. गार्डन एरिया में भी गोरी और अर्चना के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. दोनों ने  एक दूसरे पर भद्दे कमेंट्स किए. गोरी अर्चना के कैप्टन रूम से फल चुराकर उन्हीं के सामने खाने लगीं और साथ ही उनपर कमेंट्स भी पास करने लगीं. ऐसे में अर्चना को गुस्सा आ गया और उन्होंने गोरी का हाथ मोड़ दिया. 

Advertisement

 

अर्चना-गोरी के बीच हुई धक्का-मुक्की

अर्चना के फिजिकल होने पर गोरी तो आग बबूला हो गईं. उन्होंने अपना आपा ही खो दिया. गोरी ने बिग बॉस को ही धमकी देनी शुरू कर दी. गोरी ने कहा कि अगर बिग बॉस ने उनसे बात नहीं की और अर्चना को घर से नहीं निकाला तो वो अर्चना का सिर फोड़ देंगी. उनके हाथ-पैर तोड़ देंगी. 

करण ने लगाई अर्चना को फटकार

इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर ने गोरी को उनके बिहेवियर के लिए खूब फटकारा. करण ने गोरी से कहा कि उन्होंने जिस तरह बिग बॉस को धमकी दी और अर्चना को मारने की बात की उसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता. करण ने गोरी से साफ शब्दों में कहा कि वो घर में रहना चाहती हैं या बाहर. करण जौहर भी गोरी पर काफी गुस्सा निकालते दिखे. हालांकि, गोरी ने अपने खराब बर्ताव के लिए माफी मांग ली और फिर सभी ने करण जौहर संग खूब मस्ती की. आपको क्या लगता है गोरी और अर्चना की लड़ाई में किसकी कितनी गलती थी?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement