Advertisement

Bigg Boss 16: करण जौहर ने गौतम-सौंदर्या के रिश्ते को बताया Fake, बोले- वॉशरूम में जाकर...

गौतम विज और सौंदर्या को अकसर रात में वॉशरूम के अंदर जाकर बातें करते देखा जाता है. दोनों ही कंटेस्टेंट के बारे में घरवाले बिग बॉस से चुगली भी कर चुके हैं. वहीं अब करण जौहर ने शो पर गौतम और सौंदर्या की क्लास लगा दी. करण ने शो पर गौतम और सौंदर्या के रिलेशन को फेक बताया.

करण जौहर, गौतम विज करण जौहर, गौतम विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

इस हफ्ते वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया. करण ने कंटेस्टेंट से खट्टी-मीठी और दिलस्प बातों से वीकेंड एपिसोड को मजेदार बनाया. मस्ती-मजाक के बीच में शो के होस्ट ने कई घरवालों की पोल भी खोली. करण की हिट लिस्ट में सबसे पहला नाम गौतम विज और सौंदर्या शर्मा का रहा. आइये जानते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर ने किस तरह कंटेस्टेंट के रिश्ते का सच सबके सामने रखा. 
 
गौतम-सौंदर्या का रिश्ता है फेक!
गौतम विज और सौंदर्या को अकसर रात में वॉशरूम के अंदर जाकर बातें करते देखा जाता है. दोनों ही कंटेस्टेंट के बारे में घरवाले बिग बॉस से चुगली भी कर चुके हैं. वहीं अब करण जौहर ने शो पर गौतम और सौंदर्या की क्लास लगा दी. करण ने पहले गौतम विज और सौंदर्या से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा. वो कुछ बोलते उससे पहले करण ने बिग बॉस हाउस के सदस्यों से गौतम-सौंदर्या के रिश्ते का सच जानना चाहा. कई लोगों ने इनके रिलेशनशिप को कंफ्यूजिंग कहा, तो कुछ ने कहा वो फेक एंगल क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

सबकी राय जानने के बाद करण ने गौतम से कहा कि आप ये सब कैमरे के लिये कर रहे हैं. अगर आपका रिश्ता सच है, तो आप वॉशरूम में माइक पहनकर सौंदर्या के साथ क्यों जाते हैं. करण का कहना था कि गौतम और सौंदर्या शो में आगे बढ़ने के लिये एक-दूसरे के साथ हैं. करण ने गौतम की सच्चाई बताते हुए उनके और सौंदर्या के रिश्ते को फेक बताया. करण की बातों पर ज्यादातर सदस्यों ने सहमति जताई. 

पॉपुलर लोगों के साथ रहते हैं गौतम
गौतम विज और सौंदर्या की पोल खोलते हुए करण जौहर ने उनसे ये भी कहा कि आप पॉपुलर लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं. करण, गौतम से कहते हैं कि पहले हफ्ते आपको पता चला कि अब्दू रोजिक फेमस हैं, तो आप उनके आस-पास रहने लगे. इसके बाद आपको पता चला कि अर्चना पॉपुलर हो रही हैं, तो आपने उन्हें अपने रूम में ले लिया. वरना जब सौंदर्या से अच्छी दोस्ती थी, तो आप उन्हें अपने साथ क्यों नहीं लिया. 

Advertisement

शो पर करण ने ये भी क्लीयर कर दिया कि शालीन भनोट ने कभी सौंदर्या को गलत तरीके से टच नहीं किया. जैसे कि मान्या ने बिग बॉस से कहा था कि सौंदर्या को शालीन का उन्हें टच करना अच्छा महसूस नहीं होता. उस बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि शालीन अगर ये सच होता, तो हम लोग आपको बता देते. कुल मिलाकर पूरा एपिसोड गौतम विज और सौंदर्या के नाम रहा. अब देखते हैं कि सच जानने के बाद सौंदर्या और गौतम की दोस्ती बरकरार रहती है. या फिर ये अलग हो जाएंगे. 

आपको क्या लगता कि करण जौहर ने जो बताया वो सही है या नहीं?

  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement