Advertisement

'तुम बिग बॉस नहीं चलाते...', Sajid Khan पर फूटा Salman Khan का गुस्सा, अर्चना को गाली-धमकी देने पर लगाई क्लास

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और इनमें एक नाम साजिद खान का भी रहा. अर्चना संग लड़ाई में साजिद ने उनके लिए काफी भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया. ऐसे में सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फूट पड़ा. सलमान ने साजिद की उनके खराब रवैये के लिए जमकर क्लास लगाई.

साजिद खान और सलमान खान साजिद खान और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े हुए. लेकिन अर्चना और साजिद खान की फाइट ने पूरे शो की लाइमलाइट लूट ली. साजिद और अर्चना ने लड़ाई के दौरान एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद हर किसी को सलमान खान का इंतजार था और बार भी सलमान ने फैंस के दिल जीत लिए. 

Advertisement

साजिद खान की सलमान ने लगाई क्लास

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और इनमें एक नाम साजिद खान का भी रहा. जी हां, साजिद खान अभी तक काफी सेफ खेल रहे थे, लेकिन अर्चना संग लड़ाई में साजिद ने उनके लिए काफी भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया. ऐसे में सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फूट पड़ा. सलमान ने साजिद की उनके खराब रवैये के लिए जमकर क्लास लगाई. लड़ाई में खराब शब्दों का इस्तेमाल करने पर सलमान ने अर्चना को भी आईना दिखाया. लेकिन इस बार ज्यादा क्लास साजिद खान की लगी. 

दरअसल, लड़ाई के दौरान साजिद खान ने अर्चना से कहा था- मैं बहुत बड़ा डायरेक्टर हूं, मैं तुम्हें बिग बॉस से निकाल सकता हूं. साजिद ने अर्चना को काफी गालियां भी दी थीं. वहीं, दूसरी ओर अर्चना ने साजिद की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए थे और उन्हें गुस्सा दिलाया. 

Advertisement

 

सलमान ने साजिद से क्या कहा?

साजिद खान की भद्दी बातों के लिए सलमान उन्हें फटकारते दिखे. सलमान ने साजिद खान से कहा- तुम बड़े डायरेक्टर होगे, लेकिन तुम बिग बॉस नहीं चलाते हो. शो से अर्चना को कोई बाहर नहीं निकाल सकता. न मैं, न बिग बॉस, सिर्फ ऑडियंस ही ये तय करेगी कि उन्हें अर्चना को शो में रखना है या नहीं. 

सलमान ने आगे कहा- साजिद को हमेशा लगता है कि वो सही हैं, लेकिन वो सही नहीं हैं. साजिद जब गलत होते हैं, तब उनके दोस्तों को उन्हें ये बताना चाहिए. इसके बाद सलमान सलमान अर्चना और साजिद से एक दूसरे से माफी मांगकर गले लगने को कहते हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं. अब ये दोस्ती कब तक रहती है ये देखने वाली बात होगी. 

वहीं, शो की बात करें तो बिग बॉस ने एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करना शुरू कर दिया है. बीच में शो थोड़ा फीका पड़ा था, लेकिन अब कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां और घर में हो रहा ड्रामा बिग बॉस लवर्स को पसंद आ रहा है. अब देखते हैं शो में आगे क्या धमाका होता है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement