Advertisement

Bigg Boss 16: बच्चा बने, प्यार किया, डिप्रेशन झेला... फिर भी शालीन भनोट क्यों नहीं जीत पाएंगे बिग बॉस की ट्रॉफी?

बिग बॉस हाउस में शालीन भनोट की एंट्री काफी धांसू स्टाइल में हुई थी. शुरू में उनमें विनर क्वॉलिटी भी नजर आई. पर फिर उन्होंने शो में टीना दत्ता संग प्यार का एंगल शुरू किया. हालांकि, थोड़े दिनों में ही समझ आ गया कि टीना और शालीन शो में टिके रहने के लिए फेक लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

शालीन भनोट शालीन भनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

बिग बॉस 16 का फिनाले अब बस चंद दिन दूर है. जल्द ही बिग बॉस विनर दुनिया के सामने होगा. एमसी स्टैन, शालीन भोनट, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके हैं. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने फिनाले तक पहुंचने तक बहुत सारी परेशानियों का सामना किया. पर अगर सभी कंटेस्टेंट्स की जर्नी की पर नजर डाले, शालीन भनोट एक मात्र ऐसे प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने शो जीतने के लिए साम, दाम, दांड, भेद सब अपनाया है. अफसोस फिर भी शो के विनर की रेस से बाहर नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

नहीं चला रोमांस एंगल
बिग बॉस हाउस में शालीन भनोट की एंट्री काफी धांसू स्टाइल में हुई थी. शुरू में उनमें विनर क्वालिटी भी नजर आई. पर फिर उन्होंने शो में टीना दत्ता संग प्यार का एंगल शुरू किया. हालांकि, थोड़े दिनों में ही समझ आ गया कि टीना और शालीन शो में टिके रहने के लिए फेक लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

बच्चा बनकर खाई सलमान की डांट 
शालीन भनोट की उम्र 40 साल है, लेकिन उन्हें सलमान खान के सामने हमेशा बच्चों की तरह एक्ट करते देखा गया. सलमान खान ने जब भी उन्हें उनकी गलतियों के लिए आईना दिखाया, तो वो बच्चा बनकर खुद को बेकसूर साबित करने लगे. सलमान खान ने कई बार शालीन को याद दिलाया कि शो जीतने के लिए फेक लव स्टोरी क्रिएट करने की कोशिश ना करें. हालांकि, शालीन को तब तक ये बात समझ नहीं आई, जब तक उन्हें खुद ठोकर नहीं पड़ी. 

Advertisement

झेला डिप्रेशन 
कुछ हफ्ते पहले शो में एक ऐसा मोड़ आया, जब टीना दत्ता और शालीन भनोट ने पूरी तरह से अलग रहने का फैसला किया. टीना से अपनी राहें अलग करने के बाद शालीन घर में अकेले पड़ गए. शो में कोई ऐसा कंटेस्टेंट नहीं था, जिससे वो अपने मन की बातें शेयर करें. धीरे-धीरे अकेलापन उन पर हावी हो गया और वो एंग्जायटी का शिकार हो गए. 

पर जैसे ही टीना शो से आउट हुईं शालीन पहले से अच्छा महसूस करने लगे और अब फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं. फिनाले के करीब आकर भी लोग शालीन भनोट को विनर के तौर पर नहीं देख रहे हैं. शालीन ने भले शो जीतने के लिए सारे हथकंडे अपनाए, फिर भी उनमें विनर की खूबियां नजर नहीं आती. 

इसकी बड़ी वजह ये है कि शो के दौरान शालीन अपना एक भी अच्छा दोस्त नहीं कमा पाए हैं. ना ही उन्हें सच्चाई से गेम खेलते हुए देखा गया. यहां तक कि शालीन घर के बड़े मुद्दों पर स्टैंड भी बहुत कम लेते थे. शो के दौरान उनका पूरा फोकस बस फेक लव स्टोरी क्रिएट करना ही था. यही चंद कारण हैं जो शालीन ट्रॉफी के बेहद नजदीक आकर भी उसे घर नहीं ले जा सकेंगे. बाकी विनर को लेकर पूरी पिक्चर तो फिनाले के दिन साफ होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement