Advertisement

BB16: 'अंकित की मां गला दबा लेंगी जब...', सौंदर्या की बात सुन फूट-फूटकर रोईं प्रियंका, बोलीं- सांस नहीं ले पा रही

बिग बॉस में सौंदर्या और प्रिंयका की कैटफाइट देखने को मिलेगी. सलमान बीबी हाउस में आकर घरवालों की पोल पट्टी खोलते हैं. सलमान खान, सौंदर्या शर्मा की एक स्टेटमेंट बोलकर प्रियंका को बताते हैं. इसके बाद प्रियंका को इतना बुरा लगता है कि उनका रो रोकर बुरा हाल हो जाता है. दोनों के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिलती है. 

प्रियंका चौधरी-सौंदर्या शर्मा प्रियंका चौधरी-सौंदर्या शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बिग बॉस 16 में हर दिन हंगामा हो रहा है. तो भला ये बवाल वीकेंड का वार में क्यों ना हो. अपकमिंग एपिसोड में बीबी लवर्स को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां सलमान खान घरवालों के सामने एक दूसरे की पोल खोलेंगे. सुंबुल के सामने उनके दोस्त शालीन भनोट और टीना दत्ता को एक्सपोज किया गया. वहीं प्रियंका चहर चौधरी के सामने सौंदर्या शर्मा का ऐसा बयान आया जिसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ गई.

Advertisement

सौंदर्या और प्रिंयका में कैटफाइट

शुक्रवार के एपिसोड में सौंदर्या और प्रिंयका की कैटफाइट देखने को मिलेगी. दोनों के बीच सारा विवाद शुरू होता है एक टास्क से, जहां सलमान बीबी हाउस में आकर घरवालों की पोल पट्टी खोलते हैं. वे घरवालों को उनके बारे में पीठे पीछे कहे गए स्टेटमेंट को रिवील करते हैं. फिर होता है असली तमाशा. सलमान खान, सौंदर्या शर्मा की एक स्टेटमेंट बोलकर प्रियंका को बताते हैं. इसके बाद प्रियंका को इतना बुरा लगता है कि उनका रो रोकर बुरा हाल हो जाता है. दोनों हसीनाओं के बीच तू तू-मैं मैं भी देखने को मिलती है. 

सलमान ने पोली खोल

सलमान प्रियंका को कहते हैं- आपके बारे में किसी ने कहा है कि अंकित की मां अपना गला दबा लेंगी जब ये बहू बनकर जाएंगी. ये बात सुनते ही प्रियंका के होश उड़ जाते हैं. हमेशा चुप रहने वाले अंकित गुप्ता भी बोल पड़ते हैं. वे सौंदर्या पर निशाना साधते हुए उनके संस्कारों पर सवाल उठाते हैं, जिस पर सौंदर्या को गुस्सा आ जाता है. वे कहती हैं- आप मुझे मत बताओ, हमें बोलने की इजाजत है. प्रियंका गुस्से में रोते हुए सौंदर्या से कहती हैं कि वे सलमान खान के सामने जुबान लड़ा रही हैं उनके बारे में इतना गंदा बोलकर. रोती हुईं प्रियंका को उनके दोस्त अंकित गुप्ता शांत कराने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

फूट-फूटकर रोईं प्रियंका

प्रियंका को प्रोमो वीडियो में फूट फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है. वे रोते-रोते कहती हैं- मैं सांस नहीं ले पा रही हूं. अंकित गुप्ता पूरी कोशिश करते हैं  प्रिंयका को समझाने की. वो कहते हैं- तुम ऐसे लोगों के लिए रो क्यों रही हो? 

ये सब स्टोरी जानने के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे कि बिग बॉस 16 का सेकंड वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है. इसलिए आप रियलिटी शो में होने वाली ढेर सारी मस्ती और फन देखने के लिए तैयार रहिएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement