Advertisement

प्यार में उम्र से नहीं पड़ता फर्क, बिग बॉस में जब उम्र से बड़े कंटेस्टेंट से हुआ प्यार

बिग बॉस में कई ऐसी जोड़ियां बनीं, जहां कपल के बीच उम्र का लंबा फासला दिखा. सीजन 16 में भी ऐसी ही एक लहर चली है. शालीन भनोट के प्यार में 20 साल की सुबुंल दीवानी लगती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश, पवित्रा पुनिया-एजाज खान, गौतम गुलाटी-डायंड्रा सोरेस के बीच भी उम्र का फासला दिखा.

शालीन भनोट-सुंबुल तौकीर खान शालीन भनोट-सुंबुल तौकीर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

कहते हैं प्यार में एज गैप बस नंबर होता है. प्यार में उम्र की सीमा नहीं होती. बिग बॉस हाउस में भी कई ऐसी जोड़ियां बनीं, जहां कपल के बीच उम्र का लंबा फासला दिखा. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल से अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता. सीजन 16 में भी ऐसी ही एक लहर चली है. शालीन भनोट के प्यार में 20 साल की सुबुंल दीवानी लगती हैं.  अपने से 19 साल बड़े शालीन के लिए ओवर पोजेसिव -ओवर प्रोटेक्टिव सुंबुल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Advertisement

शालीन भनोट-सुंबुल तौकीर खान

हालांकि शालीन के दिल में सुंबुल के लिए कोई फीलिंग्स नहीं है. वो सुंबुल को बच्ची समझते हैं. सुंबुल हर वक्त शालीन से चिपकी रहती हैं. बीते एपिसोड में सुंबुल ने हदें ही पार कर दीं. साफ दिखा सुंबुल शालीन को लेकर ओब्सेस्ड हैं. घरवाले और होस्ट सलमान खान भी इससे सहमत हैं. सलमान खान वीकेंड का वार में सुबुंल की क्लास भी लगाएंगे. सुंबुल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. सुंबुल के एकतरफा प्यार का क्या अंजाम होता है, ये तो वक्त ही बताएगा. जानते हैं उन बीबी कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने एज गैप को प्यार के बीच बैरियर नहीं बनने दिया.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का प्यार-तकरार भरा क्यूट रिश्ता आज भी लोगों को एक्साइट करता है. सिद्धार्थ चाहे अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन सिडनाज हमेशा के लिए अमर हो गया है. सिद्धार्थ और शहनाज की उम्र में लंबा फासला था. बिग बॉस में सिद्धार्थ और शहनाज ने कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला. दोनों ने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया.

Advertisement

करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश 
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश यूं तो कई बार मिले थे. मगर बिग बॉस 15 में उनकी ऐसी मुलाकात हुई जिसका सिलसिला आज भी  जारी है. दोनों के बीच करीब 10 साल का एज डिफरेंस है. बिग बॉस में शुरू हुई ये लव स्टोरी अभी भी कायम है. उनके शादी करने की अटकलें हैं.

पवित्रा पुनिया-एजाज खान
बिग बॉस 14 में नजर आए पवित्रा-एजाज खान को नहीं मालूम था वो एक दूसरे से प्यार कर बैठेंगे. शो में दोनों हमेशा झगड़ते रहे. पवित्रा के एविक्ट होने पर एजाज को अपने प्यार का एहसास हुआ. दोनों के बीच 11 सालों का अंतर है, मगर उम्र का ये फासला उनके प्यार के बीच नहीं आया.

गौतम गुलाटी-डायंड्रा सोरेस
बिग बॉस 8 में  गौहर खान और डायंड्रा सोरेस का इंटेस लव जिसने भी देखा उनका फैन बन गया. दोनों के बीच 9 सालों का अंतर था. शो में परवान चढ़ा उनका प्यार कुछ समय के लिए  रहा. आज वे साथ नहीं हैं. पर कभी उनकी केमिस्ट्री हिट थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement