Advertisement

Bigg Boss Troll: MC स्टैन के विनर बनने से नाराज यूजर्स, रैपर को बताया अनडिजर्विंग विनर, बोले- बायस्ड शो

प्रियंका चाहर चौधरी के सपोर्टर उनके बिग बॉस 16 की ट्रॉफी चूकने से निराश हैं. एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा रैपर एमसी स्टैन और बिग बॉस मेकर्स पर फूट रहा है. हालांकि ऐसा करने वालों में सिर्फ प्रियंका चौधरी के फैंस ही शामिल नहीं हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी मेकर्स के फैसले के नाराज दिखे.

एमसी स्टैन एमसी स्टैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

19 हफ्तों के इंतजार के बाद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को उसका विनर मिल गया है. 'बस्ती के हस्ती' एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को हराकर एमसी स्टैन शो अपने नाम करेंगे, ऐसा दूर दूर तक किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन सीजन 16 में बिग बॉस खेल गए. प्रियंका के विनर बनने का काफी बज था और रैपर ने बाजी मार ली. हमेशा की तरह शो के फिनाले के बाद आने लगे हैं पब्लिक रिएक्शंस, जहां कई लोग हैं जो स्टैन के विनर बनने से शॉक्ड हैं.

Advertisement

ट्रोल हो रहा बिग बॉस

प्रियंका के सपोर्टर उनके ट्रॉफी हारने से निराश हैं. एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा एमसी स्टैन और बिग बॉस मेकर्स पर फूट रहा है. हालांकि ऐसा करने वालों में सिर्फ प्रियंका के फैंस शामिल नहीं हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी मेकर्स के फैसले के नाराज दिखे. यूजर्स ने बिग बॉस को फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है. एमसी स्टैन के विनर बनने से यूजर्स निराश हैं. लोगों का कहना है जिसने शो में कुछ नहीं किया, आखिर उसे कैसे शो का विनर बना दिया. लोगों का मानना है कि सलमान भी स्टैन के विनर बनने से खुश नहीं हैं. तभी तो फिनाले में दबंग खान ने प्रियंका की तारीफों के पुल बाधे. एक यूजर ने लिखा- अनडिजर्विंग विनर ऑफ द हिस्ट्री. यूजर ने लिखा- चार महीने से कंटेंट देके क्या फायदा. शेम ऑन कलर्स टीवी.

Advertisement

क्यों नाराज हैं बिग बॉस फैंस?

एक यूजर ने लिखा- यहां तक कि सलमान ने भी कहा प्रियंका रियल विनर हैं. ये बिग बॉस बायस्ड है. पूरे सीजन शो बायस्ड रहा था. एक सीजन जो बिना किसी टास्क के टीआरपी में हाई रहा. दूसरे ने लिखा- क्या ये मजाक है? एक इंसान जिसका शो में जीरो इंवोल्वमेंट रहा, एमसी स्टैन शो जीत गया. ये ऑडियंस के साथ अन्याय हुआ. शिव ठाकरे क्लियर विनर था. यूजर्स ने कलर्स टीवी को अनफेयर बताया है. कहा कि यूजर्स ने प्रियंका को टीआरपी के लिए यूज किया, फिर किसी और को विनर बना दिया. शेम.

स्टैन के फैंडम के आगे किसी की नहीं चली

बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जीत को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कुछ भी हो, एक बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो है उनका फैनडम. एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे टीवी की बहुओं का स्टारडम भी फीका लगा. एमसी स्टैन जब भी नॉमिनेट हुए फैंस ने उन्हें भारी वोट्स देकर सुरक्षित किया. अब स्टैन को फैंस ने वोट्स देकर शो का विजेता बना दिया है. एक बात तो माननी पड़ेगी, फैनडम हो तो एमसी स्टैन जैसा... क्यों सही कहा ना?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement