Advertisement

बिग बॉस 16 का घर बना मिनी पाकिस्तान! दस लाख रुपये में बिक रहा राशन, कंटेस्टेंट्स ने जोड़े हाथ

बिग बॉस का एक नया प्रोमो आया है. जहां एक टास्क दिया गया है, जिसको भी राशन लेना है, उसे प्राइज मनी की कटौती सहनी पड़ेगी. क्योंकि इस बीबी स्टोर की कीमत 10 लाख तक रखी गई है. यहां सोने के भाव बिक रहा है राशन. आपको ये हाल पाकिस्तान जैसे सुनाई नहीं पड़ रहे हैं!

बिग बॉस बना मिनी पाकिस्तान, दस लाख में बिक रहा राशन बिग बॉस बना मिनी पाकिस्तान, दस लाख में बिक रहा राशन
आरती गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिग बॉस ना हमारे फेवरेट हो गए हैं. कसम से! कंटेस्टेंट्स से ऐसे ऐसे टास्क करवाते हैं कि मजा ही आ जाता है. इतना पसीना बहाते हैं बेचारे...कि क्या ही कहें. ओह! ज्यादा बोल दिया क्या? कोई नहीं बिग बॉस हैं, सब पचा लेंगे. क्योंकि मेहनत तो ये करवा पाते नहीं हैं, घर के सदस्यों से, तो किसी की बातों का इनपर क्या ही असर पड़ना है. 

Advertisement

ना मिलेगा आटा...ना बनेगी रोटी

वो कहते हैं ना बड़ी-बड़ी बातें वड़ा पाव खाते! वही है बस. अब देखो ना, टास्क के नाम पर बिग बॉस ने घर में मिनी पाकिस्तान ही बना डाला है. कैसे? हम बता देते हैं ना, यहां किसलिए बैठे हैं. वो क्या है ना, आलू ले लो...कांदा ले लो...अब, ऐसे घूम-घूम कर सब्जी बेचने की तो जरूरत ही नहीं है. अरे जहां राशन लाख-लाख रुपये में बिक रहा हो, वहां कोई इतना गरीब थोड़े होगा कि घूम-घूम कर सब्जी-भाजी या आटा-चावल-दाल बेचेगा. हां खरीदने वाला गरीब जरूर हो सकता है. वो भी अगर प्राइज मनी दांव पर लगी हो तो भूखा रहना ही पसंद करेगा.

बिग बॉस का एक नया प्रोमो आया है. जहां एक टास्क दिया गया है, जिसको भी राशन लेना है, उसे प्राइज मनी की कटौती सहनी पड़ेगी. क्योंकि इस बीबी स्टोर की कीमत 10 लाख तक रखी गई है. यहां सोने के भाव बिक रहा है राशन. 50 हजार का आटा-बेसन-चावल है, 60 हजार की सब्जी, एक लाख का आल्मंड मिल्क, 25 हजार का ब्रेड, चिकन 25 हजार का है, तो और क्या ही कहेंगे. सबसे मजेदार बात जानेंगे तो हंस पड़ेंगे, इस राशन को जमा करने वाली चक्का टोकरी को पता है क्या नाम दिया गया है? - 'कंटेनर ऑफ हैप्पीनेस'.
काहे का हैप्पीनेस भाई, जब पेट में ना होगा दाना, तो कैसे होगा हंसना-हंसाना?

Advertisement

बिग बॉस ना हुआ पाकिस्तान बना दिया

तो हम इसे पाकिस्तान ना कहें तो क्या कहें. वहां के हाल तो आपको पता ही होंगे. उस मुल्क की महंगाई इतनी बढ़ गई है कि इंसान दाने दाने को मोहताज हो गया है. आटा की कीमत 150 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. 15 किलो की बोरी 2250 रुपये के करीब है. उससे भी बुरा हाल बिग बॉस के घर में भी देखने को मिल रहा है. खाने के सामान की कीमतों को देख कंटेस्टेंट्स ने हाथ जोड़ लिए. वो भूखे रहना मंजूर कर रहे हैं, पर लाखों का सामान खरीदना नहीं. वो भी ये कीमत जब उनकी ही प्राइज मनी से कटने वाला हो, तो फिर इंसान क्या ही करे. जैसे तैसे तो कुछ दिन पहले ही 20 लाख वापस आए हैं.  

लेकिन बिग बॉस है ना, कर देंगे कुछ जुगाड़. पहले ऐसे टास्क रखेंगे कि कंटेस्टेंट को फेयर चांस ना मिल पाए. फिर अगर कंटेस्टेंट बैकआउट कर ले कि हमसे ना हो पाएगा, भईया. तो बाहर के रेस्टोरेंट का महंगा खाना मंगवा कर खिला दिया जाएगा. नहीं यही कर लो पहले, हम तो बस ये भाव देखे तो सोच आई, तो सोचे आपको भी बता ही देते हैं. 

मन हो तो प्रोमो भी देख ही लो...

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement