Advertisement

Bigg boss 16: बिग बॉस ने जनता से बोला था झूठ, गौतम ने बताया सच, ये वीडियो है सबूत

गौतम विज ने घर से बाहर आने के बाद यह बात मीडिया में बताई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर होने लगा है, जिसमें सच में शिव ठाकरे हाथ में चेयर उठाकर शालीन को मारने के लिए आते दिख रहे हैं. 2 सेकंड के इस वीडियो को मेकर्स ने काट दिया था.

शिव ठाकरे, गौतम विज शिव ठाकरे, गौतम विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान कान को काफी गुस्से में देखा गया. हो भी क्यों न आखिर, घरवालों ने हरकतें ही ऐसी की थीं. बीते हफ्ते शालीन और एमसी स्टैन में काफी बड़ा झगड़ा होता दिखा था. जिसके बाद दोनों में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एक की नहीं, बल्कि तीन लोगों की क्लास लगाई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि तीन कैसे, क्योंकि झगड़ा तो सिर्फ दो लोगों में हुआ था. हम आपको बताते हैं.

Advertisement

मेकर्स ने काटा सीन
दरअसल, टीना बेडरूम एरिया से जब बाहर आ रही थीं तो अचानक से उनके पैर में मोच आ गई. शालीन और एम सी स्टैन तुरंत उनका पैर सीधा करने के लिए उनके पास आए. शालीन, टीना का पैर अपने हाथ से ठीक ही कर रहे थे कि एक्ट्रेस ने उन्हें ऐसा न करने को कहा. एम सी स्टैन, शालीन को टोकते रह गए और दोनों के बीच गाली-गलौच तक की बात आ गई. इसके बाद हाथापाई होने लगी. बीच में शिव ठाकरे कुर्सी लेकर शालीन को मारने के लिए आए.  

इस पूरे सीन को सिर्फ शो से बड़ी सफाई के साथ हटाया ही नहीं गया था. इस बात को पूरी तरह से बिग बॉस ने बताना जरूरी भी नहीं समझा. बिग बॉस ने टीना को पूरा सीन बताते हुए कहा था कि श‍िव तो बचाने आए थ. वो शालीन और एम सी स्टैन को अलग कर रहे थे. अब कोई बिग बॉस से पूछे कि कुर्सी लेकर दौड़ता हुए शख्स किस तरह किसी को बचाने आएगा. घर में ये मुद्दा उठा था कि श‍िव ने मारने की कोश‍िश की. शालीन ने भी श‍िव और स्टैन को घर से निकालने की बात कही थी. लेकिन मेकर्स ने बड़ी चालाकी के साथ पूरा सीन हटा दिया.    

Advertisement

यह बात गौतम विज ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया में बताई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर होने लगा है, जिसमें सच में शिव ठाकरे हाथ में चेयर उठाकर शालीन को मारने के लिए आते दिख रहे हैं. 2 सेकंड के इस वीडियो को मेकर्स ने काट दिया था और ऑडियन्स को बाकी की चीजें दिखा दी थीं. शिव जब शालीन पर इस तरह चार्ज करने आ रहे होते हैं तो साजिद खान और सुम्बुल तौकीर बीच में आते हैं. 

सलमान खान को आया गुस्सा
वीकेंड का वार में सलमान खान को एम सी स्टैन और शिव ठाकरे दोनों पर ही बिखरते हुए देखा गया था. उन्होंने दोनों को यह तक कहा था कि तुम लोगों ने बिग बॉस का घर 'WWE' समझ रखा है क्या. एक-दूसरे को इस तरह मारना, चार्ज करना, कहां से सही बात है. अगर मारना ही है तो घर से बाहर निकलकर मारना. घर के अंदर नहीं. शालीन को सलमान समझा रहे होते हैं, फिर भी वह घर से बाहर निकलने का रट्टा लगाकर बैठे रहते हैं. हालांकि, बाद में अपना निर्णय बदलकर वह घर में ही रुकने के लिए कहते नजर आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement