Advertisement

Bigg Boss: सलमान खान का ये कैसा खौफ? दबंग खान की डांट से डरे MC Stan, टेंशन में काट रहे दिन!

बिग बॉस में स्टैन को गुमसुम देखा गया. साजिद खान ने उन्हें बताया कि उन्होंने अर्चना से लड़ाई में लिमिट क्रॉस की. ये वीकेंड का वार वे नंपे जा सकते हैं. अर्चना को कुछ नहीं कहा जाएगा. इतनी बात सुनने के बाद स्टैन अलग ही जोन में चले गए. उन्होंने घर से बाहर जाने की जिद पकड़ ली. घर में तोड़फोड़ की.

एमसी स्टैन एमसी स्टैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के खौफ के बारे में आपने सुना ही होगा. अब बिग बॉस 16 में इसे साक्षात देख भी लीजिए. सलमान खान को लेकर बिग बॉस के घरवाले कितने खौफ में रहते हैं इसका जीता जागता सबूत हैं रैपर एमसी स्टैन. अर्चना गौतम संग हुई लड़ाई में स्टैन ने लिमिट क्रॉस की थी. वे अर्चना के मां-बाप पर कमेंट कर बैठे थे. अपनी गलती का एहसास होने के बाद स्टैन का बुरा हाल है. वे इस तरह शो में बिहेव कर रहे हैं जैसे क्राइम करने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो जाता है, ठीक वैसे स्टैन शेल में चले गए हैं.

Advertisement

स्टैन को किस बात का डर?

बीते एपिसोड में स्टैन को गुमसुम देखा गया. साजिद खान ने उन्हें बताया कि उन्होंने अर्चना से लड़ाई में लिमिट क्रॉस की. ये वीकेंड का वार वे नंपे जा सकते हैं. अर्चना को कुछ नहीं कहा जाएगा. इतनी बात सुनने के बाद स्टैन अलग ही जोन में चले गए. उन्होंने घर से बाहर जाने की जिद पकड़ ली. घर में तोड़फोड़ की. बाथरूम में खुद को लॉक किया, शो से निकलने के लिए वे अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने के लिए भी रेडी हो गए. शिव ठाकरे ने स्टैन को समझाया तब जाकर वे शांत हुए. स्टैन इसके बाद मौन हो गए. ना खाना खा रहे थे और ना ही कुछ बोल रहे थे.

स्टैन क्यों हुए चुप?

स्टैन को उनकी मंडली के लोगों ने समझाने की पूरी कोशिश की, जबरदस्ती एक निवाला खिलाया. घर में हुए टास्क में भी स्टैन पार्टिसिपेट नहीं कर रहे थे. पूरे एपिसोड में स्टैन बुझे हुए नजर आए. एक कोने में अकेले गमगीन बैठे थे. स्टैन ने इस बात को कबूला कि उन्होंने गलत बोला. अर्चना की मां पर कमेंट नहीं करना चाहिए था. ये सभी बातें उन्हें खाई जा रही हैं. स्टैन को शो में इतना लो पहले भी देखा जा चुका है. मगर इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी. क्योंकि पिछले एक एपिसोड में स्टैन को गालीगलौच करने और मर्यादा से बाहर जाकर बात करने के लिए सलमान खान ने लताड़ लगाई थी. तब स्टैन ने आगे से ऐसी बातें न करने का वादा किया था. पर गुस्से में अपना किया वादा स्टैन ने तोड़ दिया. उन्होंने लिमिट के बाहर जाकर कई विवादित बातें कह डाली.

Advertisement

कब नॉर्मल होंगे स्टैन?

स्टैन को अंदेशा हो चुका है कि वीकेंड का वार में उनकी डांट पड़ेगी और अर्चना को सपोर्ट किया जाएगा. अब रियलिटी में क्या होता है ये तो वीकेंड में ही मालूम पड़ेगा. पर स्टैन को यूं अपसेट देख उनके फैंस परेशान हो रहे हैं. स्टैन के फैंस तो यही चाह रहे कि जल्द से एमसी स्टैन बैक टू नॉर्मल हो जाए. क्योंकि रैपर को शो में चिल करते हुए देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.

एमसी स्टैन की इस चुप्पी के पीछे आपको भी सलमान खान की डांट का डर नजर आता है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement