Advertisement

Bigg Boss 16: 'मेरी ऐसी गर्लफ्रेंड रही तो फांसी लगा लूं', MC स्टैन का प्रियंका पर कमेंट, उड़ाया मजाक

शिव और एमसी स्टैन को प्रियंका डोमिनेटिंग लगती हैं. शिव और स्टैन प्रियंका को टारगेट करते हैं. शिव एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं अंकित बस सुनता है. शिव प्रियंका की नकल करके भी बताते हैं. एमसी स्टैन कमेंट करते हुए कहते हैं- मेरी ऐसी गर्लफ्रेंड रही तो पहले ही दिन कुछ तो कर डालूं मैं. फांसी लगा लूं.

एमसी स्टैन एमसी स्टैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

बिग बॉस 16 में टीवी शो उडारियां की हिट जोड़ी प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता अपनी सुपर क्यूट केमिस्ट्री की वजह से छाए हुए हैं. दर्शकों को जहां उनकी जोड़ी पसंद आ रही है. वहीं बिग बॉस हाउस में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें अंकित-प्रिंयका फूटी आंख नहीं भाते. इनमें रैपर एमसी स्टैन और शिव ठाकरे भी शामिल हैं.

एमसी स्टैन ने ये क्या कहा?
शिव और एमसी स्टैन को प्रियंका डोमिनेटिंग लगती हैं. उन्हें लगता है प्रियंका अंकित को कुछ बोलने नहीं देतीं और उनपर हुकुम चलाती हैं. अब बीते एपिसोड में ही देख लीजिए, अंकित और प्रियंका आपस में बातचीत कर रहे थे. शिव और एमसी स्टैन उनकी इस बातचीत का मजाक उड़ाते हैं. शिव और एमसी स्टैन बेसिकली प्रियंका को टारगेट करते हैं. शिव एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं अंकित बस सुनता है. शिव प्रियंका की नकल करके भी बताते हैं. तभी एमसी स्टैन कमेंट करते हुए कहते हैं- मेरी ऐसी गर्लफ्रेंड रही तो... पहले ही दिन कुछ तो कर डालूं मैं. फांसी लगा लूं.

Advertisement

प्रियंका-सौंदर्या में हुआ था झगड़ा
एमसी स्टैन का ये काफी बड़ा कमेंट था. स्टैन की इस बात का आने वाले एपिसोड्स में मुद्दा बनता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. इससे पहले सौंदर्या शर्मा ने भी अंकित और प्रियंका के रिश्ते पर कमेंट किया था. सौंदर्या ने कहा था अगर प्रियंका अंकित के घर बहू बनकर जाती हैं तो एक्टर की मां खून के आंसू रोएंगी. वीकेंड का वार में एक टास्क के दौरान ये बात खुली थी, जिसके बाद प्रियंका और सौंदर्या में बड़ा झगड़ा हुआ था. हालांकि अब दोनों में बातचीत होने लगी है. 

क्या कपल हैं अंकित-प्रियंका?
बात करें अंकित और प्रियंका की तो, दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. वीकेंड का वार में करण जौहर ने भी इसे एकतरफा प्यार बताया था. जैसा कि सबको लगता है प्रियंका अंकित से ज्यादा प्यार करती हैं, उनका झुकाव ज्यादा है. ठीक ऐसा ही ऑडियंस को भी लगता है क्योंकि प्रियंका अपनी बात और फीलिंग्स को खुलकर अंकित के सामने रखती हैं. वहीं अंकित थोड़ा हिचकते हैं. प्रियंका ने उनकी दोस्ती को एकतरफा कहे जाने पर नाराजगी भी जताई थी. तब अंकित ने प्रियंका को क्यूटली हग करते हुए डंके की चोट पर कहा था कि उनका रिश्ता एकतरफा नहीं है. दोनों तरफ से फीलिंग्स हैं.

Advertisement

आप क्या सोचते हैं अंकित-प्रियंका के रिश्ते के बारे में?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement